अ.भा.वि.प. इकाई नैनपुर द्वारा चलाया जा रहा साप्ताहिक कार्यक्रम आज 9 जुलाई को मनाया जाएगा स्थापना दिवस - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, July 8, 2023

अ.भा.वि.प. इकाई नैनपुर द्वारा चलाया जा रहा साप्ताहिक कार्यक्रम आज 9 जुलाई को मनाया जाएगा स्थापना दिवस





रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि एक मात्र छात्र संगठन एवं राष्ट्र हित में लगातार 75 वर्ष से कार्यरत है। विद्यार्थी परिषद को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है। इस वर्ष 76वी वर्षगांठ में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्यता के साथ स्थापना दिवस के 1 सप्ताह पूर्व से ही साप्ताहिक कार्य्रकम चलाया जा रहा है। जिसमे भाषण, निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता शामिल हैं। नगर के सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम बारी बारी से चलाया जा रहा है। स्थापना काल से विद्यार्थी परिषद शिक्षक एवं छात्र दोनों का एक ऐसा संगठन है। हमेशा से ही छात्रों के हित में आवाज उठाना विधार्थी परिषद की पहचान रही है। जिसमें छात्र और शिक्षक दोनों ही मिलकर कार्य करते हैं एवं समाज का कल्याण करते हैं। इस कड़ी में दिनांक 7 जुलाई को नगर के नवीन विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न हुई एवं दिनांक 8 जुलाई को उत्कृष्ट विद्यालय में भी निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। आज दिनांक 9 जुलाई 2023 दिन रविवार को 76वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर रेस्ट हाउस नैनपुर एवं थाने नैनपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment