37 साल बाद BSF से रिटायर होकर आए जवान की गांव बालों ने जमकर किया स्वगात - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, July 9, 2023

37 साल बाद BSF से रिटायर होकर आए जवान की गांव बालों ने जमकर किया स्वगात




दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां मंडला जिले के अंजनिया मे एक BSFजवान मोहन लाल तेकाम भारत माता की 37 साल सेवा करने के बाद रिटायर होने के बाद जब अपने गृह ग्राम अंजनिया पहुचे तो ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया जवान मोहन लाल तेकाम ने अपने 37 सालों का अनुभव भी शेयर किया उन्होंने बताया की अगर कोई भी गांव से फौज मे जाना चाहता है तो मे उनकी हरसंभव मदद करूँगा, और देश की सेवा करने मे जो मजा है उस अनुभव को मे बखान नहीं कर सकता!अगर मुझे मौका मिला तो मे हर जन्म अपने मातृ भूमि की सेवा करूँगा और अपने नई पीढ़ी को भी सन्देश देना चाहूंगा की बो भी अपने मातृ भूमि की सेवा मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और देश की सेवा करने मे अपना योगदान दे


No comments:

Post a Comment