इस समय मानसून भारत के ज्यादातर इलाकों में पहुंच चुका है। गौरतलब है कि मानसून का मौसम अपने साथ कुछ न कुछ बीमारियां भी जरूर लेकर आता है। बदलते मौसम के साथ ही लोगों के खाने का स्वाद भी बदल जाता है। लेकिन आपको मानसून के मौसम में अपने स्वास्थ्य का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है। ऐसे में हम ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खाने से आपकी सेहत खराब होकर बीमार भी पड़ सकते हैं। तो आइए जानते हैं—
हरी और पत्तेदार सब्जियां
मानूसन के मौसम में हरी और पत्तेदार सब्जियों से दूरी बना लेनी चाहिए क्योंकि इस समय इन सब्जियों में कीड़े पनपने का खतरा रहता है। ये कीड़े आपको हानि पहुंचा सकते हैं। इसलिए खासकर पत्तेदार सब्जियां नहीं खानी चाहिए।
दही (Dahi)
बता दें कि डॉक्टर्स का मानना है बारिश के इस मौसम में दही के सेवन से जितना हो सके बचना चाहिए। दही में बैक्टेरिया होते हैं, जो इस मौसम में आपकी सेहत पर गलत प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए जितना हो सके इस मौसम में दही का सेवन नहीं करना चाहिए।
तला हुआ भोजन (Fried Food)
मानसून के मौसम में तले हुए पदार्थ खाने से भी परहेज करना चाहिए। तला हुआ भोजन इस मौसम में जल्दी डाइजेस्ट नहीं होता है, जिसके चलते आपके शरीर में कई तरह की दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। इसके साथ ही मसालेदार भोजन भी जितना कम हो सके उतना ही ग्रहण करना चाहिए।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
No comments:
Post a Comment