दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिडोरी जन शिक्षा केन्द्र बजाग अंतर्गत बरगांव के नीचे टोला प्राथमिक शाला में 1 तारीख से मध्यान्ह बंद भोजन बंद होने से बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है। और बच्चे घर से खाना लाने मजबूर है। जबकि शासन के द्वारा स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को समूह के द्वारा खाना खिलाया जाना है। बावजूद इसके स्कूल में अभी मध्यान भोजन शुरू नहीं किया गया। प्राथमिक शाला के रसोईया ने बताया की यहां स्कूल में भोजन बनाने के लिए शासन द्वारा स्कूलों में गैस टंकी और चूल्हे का वितरण किया गया था। उस सिलेंडर को स्कूल की दोनो मैडम ने आपस मे बाटकर अपने घर ले गई है। और खाना बनाने के लिए हमें लकड़ी का उपयोग करना पड़ेगा। अभी तो फिलहाल 1 तारीख से स्कूल खोलने के बाद मध्यान भोजन ही बंद है। प्राथमिक शाला बरगांव में में 19 बच्चों के संख्या दर्ज है। जिनके लिए समूह के माध्यम से भोजन की व्यवस्था की जाती है। पर 4 तारीख गुजर जाने के बाद भी स्कूल में मध्यान्ह भोजन अभी तक बंद है।स्कूल के पढ़ रहे ओम साहू और रानी विश्वकर्मा ने बताया कि स्कूल में हमें खाना नहीं दिया जाता। हमको घर से खाना लेकर आना पड़ता है।और स्कूल के सामने लगा नल भी खराब है तो खाने के साथ बच्चों को पानी भी लाना पड़ता हैं। स्कूल के बगल में बच्चों के लिए शौचालय की व्यवस्था शासन के द्वारा की गई है।जो बहुत गन्दी हालत में है। और शौचालय के अंदर टॉयलेट में दरवाजा नहीं लगा है। जिस कारण बच्चे शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। स्कूल में कई साल से रसोईया का काम कर रही मंगली बाई ने बताया कि रसोई घर की हालत बहुत खराब है। ऊपर से छत से मलवा गिरता है जिससे हमें खाना बनाने में दिक्कत होती है। स्कूल में अध्ययनरत छोटे छोटे बच्चों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही सोमवार के दिन स्कूल के अंदर सर्प निकल गया। जिससे स्कूल के सभी बच्चे डर गए और दोपहर में ही स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी। स्कूल में निकला सर्प वही दीवाल की पोल में समा गया। और दोबारा नहीं दिखा।जिस कारण बच्चों के मन में डर समाया हुआ है। और डर के कारण विद्यालय के बाहर बरामदे में बैठकर बच्चे पढ़ने मजबूर हैं।
इनका कहना है
बच्चों को मध्यान भोजन मिलना चाहिए मैं जल्द ही स्कूल टीम भेजकर जांच करवाता हूं
बृजभान गौतम बीआरसी
शिक्षा अधिकारी बजाग
No comments:
Post a Comment