दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुध्द तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
थाना प्रभारी महाराजपुर को आज दिनांक 05.07.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मालीमोहगांव में एक व्यक्ति लोहे का बका लेकर लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी महाराजपुर द्वारा प्रभात गस्त में लगे उनि बरन सिंह परते हमराह स्टाफ प्र.आर.256 रोशन नेगी को ग्राम मालीमोहगांव रवाना किया गया ग्राम मालीमोहगांव में एक व्यक्ति लोहे का चाकूनुमा धारदार बका लेकर जादू टोना वालों को देख लूंगा कहकर लोगों को डरा धमका रहा था जो समझाने पर भी नहीं मान रहा था जिसे मौके पर स्टाफ की मदद की पकड़कर उक्त लोहे की चाकूनुमा धारदार बका को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुध्द थाना महाराजपुर में अपराध क्र.309/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्द कर उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
फरार वारंटी गिरफ्तार
मंडला पुलिस द्वारा द्वारा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत आज दिनांक को माननीय न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायधीश महोदय मंडला के प्रकरण क्रमांक-69/2020 धारा 302, 324 ताहि. के दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी श्रीचंद भारतीया पिता परमसिंह भारतीया उम्र 30 वर्ष निवासी बैगाटोला लुटिया थाना महाराजपुर को तथा माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय मंडला के प्रकरण क्रमांक 619/2022 धारा 379 ताहि. के मामले के गिरफ्तारी वारंटी मनीष उर्फ विषु चौहान पिता मनोज चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी सिध्दबाबाटेकरी को आज दिनांक 05.07.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।विशेष भूमिका - थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष बघेल महाराजपुर, चौकी प्रभारी हिरदेनगर उप निरीक्षक शक्तिसिंह यादव, उनि बरन सिंह परते, सउनि रमेश पाल, रामकृष्ण बघेल,. रोशन नेगी, संतलाल, चैनसिंह, आर. रमेश सिंगरौरे,. प्रियांस पाठक, शिवा , नंदलाल उइके, देवेन्द्र ताराम, रतिराम बंजारा, पुष्पलता एवं अन्य थाने के कर्मचारियों की भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment