दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी डिंडोरी जिला मुख्यालय अंतर्गत सिटी कोतवाली पुलिस ने मढियारास गांव से मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपी के घर से 10 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 बटे दो के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया सिटी कोतवाली निरीक्षक सी के सिरामे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मढियारस गांव में लक्ष्मण सिंह अपने घर में लगभग 10 पेटी अंग्रेजी शराब रखा हुआ है कोतवाली थाना से सहायक उप निरीक्षक मुकेश बैरागी अतुल हरदहा आरक्षक देवेंद्र पटेल मुकेश प्रधान और सुनील गुर्जर को रवाना किया गया पुलिस ने घर की घेराबंदी कर घर से 5 पेटी जीनीयस व्हिस्की 1 पेटी गोवा 3 पेटी बियर एक पेटी रम जब तक की गई है जिसका बाजार मूल्य लगभग 42 हजार रुपए आंकी गई है आरोपी के खिलाफ 34-2 आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है नगर सहित ग्रामीण इलाकों में भी बेची जा रही अवैध शराब गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से नर्मदा नदी के किनारे बसे शहरों से शराब दुकान हटाकर बेचने में प्रतिबंध लगाया हुआ है इसके बाद भी लोग अवैध तरीके से दूसरे जिले और शराब दुकान से लाकर शहर व ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बेची जा रही है और पुलिस अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए लगातार धरपकड़ कार्यवाही कर रही है इसके पहले भी डिंडोरी जिले की पुलिस ने कुछ दिनों पहले शराब माफिया पर बड़ी बड़ी कार्यवाही की है
No comments:
Post a Comment