भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहडोल से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान एवं 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड का वितरण का शुभारंभ किया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, July 1, 2023

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहडोल से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान एवं 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड का वितरण का शुभारंभ किया गया





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला  जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश तथा देशभर में किया गया।

इसी तारतम्य में मंडला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस अवसर पर गणमान्य जनप्रतिनिधियों,आमजन,जिला कलेक्टर,सीईओ जिला पंचायत,विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्तिथि रही।

इस अवसर पर डिजिटल पीवीसी आयुष्मान कार्ड, सिकिल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड,और  आयुष्मान कार्ड में उल्लेखनीय योगदान देने वालो का सम्मान किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ,जिला पंचायत सदस्य शैलेश मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा पार्षदगण जिला कलेक्टर श्रीमती सलोनी सिडाना,सीईओ जिला पंचायत,स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारीगण,आमजन की उपस्तिथि रही।इस अवसर पर अपने संबोधन में वरिष्ठ भाजपा नेता,जिला पंचायत सदस्य शैलेश मिश्रा ने उपस्थित जनों से अपनी बात रखते हुए सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा जागरूक होकर उनका लाभ लेने की अपील की।आगे अपनी बात रखते हुए शैलेश मिश्रा ने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान में सरकार,विभाग के साथ साथ समाज और आमजन की सहभागिता भी रहे,तभी अभियान सफल हो पाएगा।बारिश के समय में स्वयं को बीमारियों से संक्रमित होने से बचाएं तथा सभी को प्रेरित करे, अपने आसपास साफ सफाई,स्वच्छता का ध्यान रखने घर के आसपास कूलर,टायरों में पानी का जमाव ना होने दे। कुपोषण को दूर करें। शैलेश मिश्रा ने मां नर्मदा से सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की

No comments:

Post a Comment