पुलिस अब वाहनों पर लिखवा रही नंबर बिना नम्बर लिखे वाहनों पर पुलिस का अभियान.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 12, 2023

पुलिस अब वाहनों पर लिखवा रही नंबर बिना नम्बर लिखे वाहनों पर पुलिस का अभियान..



रेवांचल टाईम्स - मंडला नगर और आसपास के लोगों के द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाहनों पर पुलिस ज़िले भर में अभियान चला रही है पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन पर वाहन चेकिंग के दौरान समस्त थाना क्षेत्रों में बिना नंबर प्लेट एवं बिना रजिस्ट्रेशन अंकित वाहनों को रोक कर स्पॉट पर ही नंबर लिखायें जा रहे हैं।

वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर के वाहनों स्पॉट पर ही नंबर लिख कर वाहन चालको को समझाइश दी जा रही है । विगत दो दिवस में ज़िले भर में 300 से अधिक वाहनों में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित किया गया है ।पुलिस के अनुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment