रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में इन दिनों लोक निर्मण विभाग गाँव गाँव की सड़कों की मरम्मतीकरण के साथ साथ नई सडके भी बना रहा है पर सड़के तो बन रही है बन रही सड़को की गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया जा रहा है केवल जल्द से जल्द लीपापोती कर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ठेकेदार और विभाग के जिम्मेदार की मनमानी से जनता त्रस्त हो चुकी है और आये दिन जिला प्रशासन से लेकर मंत्री विधायक तक शिकायत कर चुकी है पर कोई भी कार्यवाही न होने के कारण ये सब के सब गैर जिम्मेदाराना तरीके हो रहे निर्माण कार्यो में न जांच हो रही है न कोई कार्यवाही। जिससे इनके हौसले बुलंद नजर आ रहे है।
आदिवासी जिला मंडला बना योजनाओं में भ्रष्टाचार का गढ़ और अधिकारियों का चारागाह
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण के द्वारा बनाई जा रही सड़को में घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है और जब चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी लोक निर्माण की मुखिया कार्यपालन यंत्री श्री मति शारदा सिंह जी ली जाती है तो उनका कहना हमेशा की तरह होता है कि सब टेंडर वर्क है और आपने जानकारी दी मौके में जाकर निरक्षण करके ही कुछ बतलाया जा सकता है बस इतना सा रटा रटा जाबाब देकर अपना पलड़ा झाड़ देती पर मौके में गुणवत्ता हीन कार्य कर ठेकेदार और उपयंत्री को क्या निर्देष दिया जाता है ये जानकारी नही होती है या कहे कि जो भी कार्य जिले में चल रहा सब मे इनकी भी मौन सहमति होती है जो बार मीडिया की शुर्खियो में सड़कों की जानकारियां होने के बाद भी कोई कार्यवाही न करना न ठेकेदार को चेतावनी देना ये बात साबित करता है कि ये सब कार्यपालन यंत्री की साठगांठ से ही चल रहा है वही नैनपुर विकास खण्ड के ग्रामों में चल रहे सड़कों निर्माण में भी घोर लापरवाही की जा रही है ग्राम पाटादेह ,चमरवाही, जामगांव, बोरी घटेरी डामली करण सडक निर्माण कार्य हो रहा गुणवत्ता हीन और घटिया भ्रष्टाचार से सराबोर- ठेकेदार कर रहा मनमानी। पुरानी पक्की सड़क मार्ग पर डामलीकरण भ्रष्टाचार का नंगा खेल खेला जा रहा है, विभागीय अमला की सह पर हो रहा भ्रष्टाचार- मुख्यमंत्री से की गई शिकायत
हमारे इस आदिवासी बाहुल्य मण्डला जिले में लोकनिर्माण विभाग की निरंकुशता कार्यप्रणाली के चलते यहां पर चारो तरफ खुला और व्यापक भ्रष्टाचार चर्म शीमा पर पहुंच चुका है। जिला मुख्यालय के नजदीक की सड़कें हो या दूरस्थ वन बाहुल्य ग्रामीण इलाके,या गांव की सड़के हो कार्यपालन यंत्री और संबंधित क्षैत्र के अनुविभागीय अधिकारी, उपयंत्री के नाक के नीचे सड़कों को गुणवत्ताहीन तैयार किया गया जा रहा है, बावजूद इसके जिम्मेदारों द्वारा अपनी कीमत वसूल कर शासकीय निर्माण कार्यों में लीपापोती कर खुला भ्रष्टाचार करने का क्रम अनवृत चल रहा है। वहीं सम्पूर्ण जिले के निर्माण कार्य और भ्रष्टाचार का आंकलन कैसे लगाये ? यह एक प्रश्न चिन्ह बना हुआ हैं। नैनपुर विकास खण्ड क्षैत्र में बहुतायत सड़कों, पुल पुलिया का निर्माण कार्य निविदाओं के माध्यम से लोक निर्माण विभाग अनुविभागीय कार्यालय नैनपुर की देखरेख में पूर्ण किया जा रहेे हैंं, जिसमें ग्राम पाटादाह, आमाटोला केरेगांव, चीचगांव चमरवाही, होते हुए जामगांव ,बोरी,घटेरी मुख्य सड़क मार्ग चिरईडोगरी- डिठौरी मार्ग को जोड कर क्षैत्रीय ग्रामीणों को सड़क मार्ग से लाभान्वित करना है, किन्तु यहां पर विभागीय हठधर्मिता और निरंकुशता के चलते चमचमाते नोटों के आगे लोक निर्माण विभाग का शासकीय अमला मौन धारण कर संबंधित ठेकेदार को घटिया और गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य करने की अपनी मूक सहमति प्रदान की गई है तभी तो यहां पर मेट मुन्सी और मजदूरों के भरोसे डामली करण सडक निर्माण कार्य आंख बंद कर करवाया जा रहा है।यहां पर हो रहे घटिया और गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य की गत दिनों मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसकी लिखित शिकायत की गई है साथ ही 181 मुख्य मंत्री हेल्प लाइन मै भी सड़क निर्माण कार्य मैं हो रहे खुला भ्रष्टाचार की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच करवाने के लिए जन शिकायत कर दी गई है। नैनपुुर विकास खण्ड क्षैत्र में बन रहे ऐसेेऔर भी सड़क निर्माण कार्य हैै जहां पर जमकर शासकीय राशी की होली खेली जा रही है। नैनपुर इटका के पास सड़क निर्माण कार्य मैं भी घटिया और गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी लगातााार शिकायतो के बावजूद आज पर्यन्त जाांंच शून्य हैं । नादिया के निकट बह़ंगा मार्ग, कटरा से हाइवे पहुंच मार्ग, बड़ी खैरी से किन्द्री पहुंच मार्ग, मवईजर सड़क मार्ग, मण्डला-घंसोर-बिचुआ मार्ग, रामनगर सड़क मार्ग, चटुआमार सड़क मार्ग, जन्तीपुर सड़क मार्ग, पुरवा सड़क मार्ग, बिनैका सडक मार्ग जैसे अभी और भी अनेकों सड़क मार्ग है जो लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए हैं और सभी की गुणवत्ता जांच के कगार पर अव्वल दर्जे पर है, वहीं शासन-प्रशासन को वी.सी., टीएल. और बैठकों के जरिए सच्चाई को छुपाने का कार्य कर रही है कार्यपालन यंत्री से आमजनता जांच और कार्यवाही की क्या अपील कर सकती जो स्वयं इस भ्रष्टाचार और लापरवाही में शामिल हैं। वहीं यदि समय रहते ऐंसे भ्रष्टाचारीयों और कमीशनखोरी अधिकारी को जिले से नहीं हटाया गया तो मुश्किल है कि सत्ता पार्टी को एक बार फिर सरकार बनाने का मौका मिल सके क्योंकि इनकी लापरवाही और ठेकेदारी के चलते जिले की हो रही दुर्दशा का खामियाजा इनको कुर्सी पर बिठाने वाले नेता-मंत्रियों को भुगतना पड़ सकता है, और इनकी तिजोरी भरने के चलते सरकार की वोट की तिजोरी में कमी आ सकती है अब तय उन्ही नेता-मंत्रियों को करना है कि अपनी सत्ता मजबूत करने को लेकर ऐंसे भ्रष्टाचारीयों को हटाने में कितना समय लेते हैं कहीं बाद में यह कहना पड़े कि अब पश्चताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत।
इनका कहना है...
पी डब्ल्यू ड़ी विभाग में इन दिनों बेजा काम आया है सड़कों को ढूढं ढूंढ कर कार्य कर रहे और उतने तेजी से भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं ठेकेदार और विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी की साठगांठ से घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा बारिश के बाद ही इनकी पोल खुल जाएगी हम लोगो ने जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की पर कोई जांच न होना ये सरकारी धन की खुली होली है। अगर जांच होती है तो सब भ्रष्टाचार निकल जाएगा। पर भाजपा के कार्यकाल में भ्रष्टाचारीयो का बोलबाला है न कोई सुनने वाला न कोई देखने वाला है सब को रुपये की भूख है।
समाजसेवी
जामगांव नैनपुर
No comments:
Post a Comment