राज्य स्तरीय ओपन पुरुष बॉलीबॉल प्रतियोगिता सीजन 01 का हुआ शुभारंभ.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 12, 2023

राज्य स्तरीय ओपन पुरुष बॉलीबॉल प्रतियोगिता सीजन 01 का हुआ शुभारंभ....


रेवांचल टाईम्स - मंडला भुआ बिछिया जनपद के ग्राम सिझोरा में बॉलीबॉल एसोसिएशन मंडला के तत्वाधान में राज्य स्तरीय ओपन पुरुष बॉलीबॉल प्रतियोगिता सीजन 01 का शुभारंभ दिनांक 11 जून को हुआ । यह प्रतियोगिता जिले के सिझौरा स्थित भूमिजन पूर्व माध्य. शाला के खेल परिसर में आयोजित की जा रही है  ।




11 जून  से 13 जून 2023 तक चलेगी प्रतियोगिता


राज्य स्तरीय ओपन पुरुष बॉलीबॉल प्रतियोगिता सीजन 01, 11 जून से 13 जून 2023 तक चलेगी । प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 13 जून को ही आयोजित किया जाएगा जिसके बाद ट्रॉफी और पुरस्कार वितरण उपरांत प्रतियोगिता का समापन होगा ।




ये टीम ले रही हिस्सा


प्रतियोगिता में ग्वालियर,बालाघाट,जबलपुर, सिवनी,इंदौर,मंडला, डिंडोरी, सतना,नरसिंहपुर,रीवा,छिंदवाड़ा,कटनी सहित कई टीम प्रतिभागी बन रही हैं । उक्त टीम के द्वारा पहले भी कई जगह अपने हुनर और खेल प्रतिभा से खेल प्रेमियों को रोमांचित किया जा चुका है । 


ये रहेंगे पुरस्कार


प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय  स्थान प्राप्त करने वाली टीम को क्रमशः 31000 रुपए, 21000 रुपए रुपए इनामी राशि और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी इसके अलावा बेस्ट स्मेशर, बेस्ट ऑलराउंडर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट बूस्टर, बेस्ट लीब्रो सहित कई श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए जायेंगे । 


इनका है कहना


आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि समिति के द्वारा पूर्व में सीजन 01, सीजन 02 ऑल इंडिया महिला ओपन बॉलीबाल का आयोजन भी किया गया था जिसमे हमने खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन और उनकी प्रतिभाओं में और निखार आए इसके लिए प्रयास किए थे । सभी टीम्स के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया था साथ ही हमारे स्थानीय खेल प्रेमियों के बीच खेल के प्रति जागरूकता और रुझान भी बढ़ा था । इस बार भी हमारा प्रयास है कि हम इस आयोजन के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर सकें और हम इस वर्ष से पुरुष बॉलीबॉल ओपन प्रतियोगिता का आयोजन शुरू कर रहे हैं ।


प्रतियोगिता में रहेगा इनका सहयोग


संरक्षक के रूप में जिले के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी बिछिया खुमान सिंह ध्रुव , थाना प्रभारी बिछिया खेम सिंह पंद्रो का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । क्षेत्र के जाने माने कॉमेंटेटर और उदघोषक बलराम पुरी गोस्वामी, अशोक बाजपेई, प्रह्लाद साहू, रामसेवक झारिया, रमेश सैयाम के द्वारा प्रतियोगिता में कॉमेंटेटर के रूप में सहयोग दिया जायेगा ।  सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था संतोष साहू जी द्वारा की जा रही है इसके साथ ही मीडिया मैनेजमेंट का कार्य पत्रकार शोभित रावत,विनोद यादव और मनोज यादव के द्वारा किया जा रहा है, विद्युत और अन्य व्यवस्था रामनाथ यादव, विवेक राय और अगन यादव के द्वारा संभाली जाएगी । मैदान एवं अन्य व्यवस्थाओं में  कैलाश डेहरिया , डेविड विश्वकर्मा,श्री जामदार धुर्वे, बलवीर मरावी ,हरि सिंह बलके ,सतीश ताराम, मंगल पंद्रे, संदीप बलके ,भगत सिंह चीचाम, नजगार तेकाम, रमेश आयाम, मंगलदास तांडिया ,बलवीर जाट ,नरेश बरकड़े, बाल सिंह मरकाम ,संतोष मरकाम ,दुर्गेश खरे, रविराज मरावी, मिल्कियत पड़वार, राजेश साहू, अंकित मसराम ,कुलदीप यादव, राजेंद्र श्रीवास ,स्वप्निल ताम्रकार ,आयुष ताम्रकार, गौरव पटेल, रिंकू नंदा ,अंकित पड़वार,आदित्य राजपूत, अंकुर जैन, गजेंद्र मरावी ,सोनल यादव ,यश राज चौबे ,संजीत यादव, मनीष विश्वकर्मा ,विनीत राय ,असू जोगी एवं फुटबॉल क्रिकेट क्लब और समस्त विधाओं के खिलाड़ी ग्राम पंचायत सिझौरा के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा


आयोजक समिति

आयोजक समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष पुन्नू यादव और ज्ञानेंद्र शुक्ला, सचिव डी. एस. उइके, सह सचिव प्रशांत सैयाम, कोषाध्यक्ष त्रिलोक मरावी, सह कोषाध्यक्ष भूपेंद्र उइके हैं और विशेष सहयोगी के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच, समस्त पंचगण, व्यापारी संघ सिझौरा, अधिकारी कर्मचारी गण अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।


शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष

11 जून के शुभारंभ कार्यक्रम में मंडला जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम , नीरज मरकाम, विकास गोस्वामी आदि अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्चन कर खेल ध्वज फहराया गया उसके बाद खेल प्रतिभागियों से मुलाकात कर टॉस करवाया गया फिर प्रथम मैच प्रारंभ हुआ।

No comments:

Post a Comment