समय-सीमा बैठक संपन्न
मण्डला 12 जून 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रति सोमवार को आयोजित होने वाली समय-सीमा बैठक ली। बैठक में उन्होंने लाड़ली बहना योजना के सफल एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए पूरी टीम को बधाई दी। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन प्राप्त करने से लेकर, पात्रता परीक्षण एवं खाते में पैसे ट्रांसफर तक की समस्त प्रक्रिया को सराहनीय रूप से पूरा किया गया। कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग, सभी सीईओ जनपद एवं सभी एसडीएम को बधाई दी। उन्होंने बधाई संदेश में कहा कि मंडला जिला मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के विभिन्न चरणों के क्रियान्वयन में विगत 2 माह में प्रदेश स्तर पर शीर्ष-5 रैंक में बना रहा। 10 जून को संपन्न हुई डीबीटी प्रक्रिया का क्रियान्वयन भी सफल रहा। बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभाग इस सप्ताह अधिक से अधिक सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण करें। उन्हांेने ए, बी, सी तथा डी श्रेणी के विभागों की लंबित शिकायतवार समीक्षा की। डॉ. सिडाना ने राजस्व विभाग को संतुष्टि के साथ ज्यादा से ज्यादा शिकायतें निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विभागों को मार्क किए गए पत्रों एवं उनके निराकरण की जानकारी भी ली।
लाड़ली बहना एवं सीखो-कमाओ योजना की समीक्षा
डॉ. सिडाना ने बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत डीबीटी से जुड़े विषयों की जनपदवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी डीबीटी के लिए बचे शेष प्रकरणों का जल्द निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि हर पात्र महिला का डीबीटी जल्द पूर्ण करें। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की समीक्षा करते हुए रोजगार प्रदाता प्रतिष्ठानों के 7 जून से प्रारंभ हुए पंजीयन की विभागवार जानकारी ली। उन्होंने जीएमडीआईसी को निर्देशित किया कि रोजगार प्रदाता प्रतिष्ठानों एवं संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए रजिस्ट्रेशन में प्रगति लाएं। 15 जून 2023 से मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के अंतर्गत जॉब के इच्छुक व्यक्तियों का पंजीयन प्रारंभ होगा।
16 से स्कूल होंगे प्रारंभ, तैयारी पूर्ण करें
कलेक्टर ने 16 जून से प्रारंभ हो रहे स्कूलों के संबंध में संबंधित विभागों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्कूलों के प्रारंभ होने के पूर्व मरम्मत, नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों को पूरा कराएं। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 16 जून 2023 को अपने मैदानी भ्रमण के दौरान स्कूलों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के लिए जरूरी व्यवस्था, पुस्तक वितरण, मध्यान्ह भोजन आदि का निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्कूल प्रारंभ होने के पहले दिन 16 जून को जिले के सभी स्कूलों में खीर-पुड़ी एवं व्यंजन बनवाएं।
No comments:
Post a Comment