दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला तहसील कार्यालय नैनपुर मीटिंग हॉल में नैनपुर तहसील के कोटवारों की बैठक 12 जून को रखी गई।
जिला कोटवार संघ के मार्गदर्शक पी.डी.खैरवार ने बताया है,कि किन्हीं कोटवारों के वृद्ध हो जाने पर उनके वारसानों को उनकी जगह कोटवारी का पद दिये जाने आज की बैठक में प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार के हाथों ज्ञापन भी सौंपा गया है।तहसील कार्यालय के वरकड़े बड़े बाबू ने बैठक लेकर कोटवारों को अन्य विभागीय जानकारियां भी दी है। कोटवारों को मासिक ड्यूटी के साथ पूर्व निर्धारित ड्यूटी अनुसार चार-चार कोटवार का सर रोज की तरह प्रत्येक शनिवार को भी तहसील कार्यालय ड्यूटी पर आना आवश्यक बताया गया है।कोटवारों के नियमितीकरण की मांग पर सरकार के द्वारा की जा रही लेटलतीफी को लेकर उपस्थित कोटवारों के द्वारा चिंता जाहिर की गई है।साथ ही कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिये जाने चल रही वर्षों पुरानी मांग को जल्द पूरा कराये जाने के लिए संगठन के प्रयास को गति देने के संबंध में भी चर्चा की गई।इस संबंध में शंकर दास पड़वार ने बताया कि राजस्व मंत्री के द्वारा कोटवार पंचायत बुलाए जाने का आस्वासन महीनों पहले दिया जा चुका है। प्रदेश के अड़तीस हजार कोटवार जिस अवसर का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं।
हाल ही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के लिए हुए सरकार के निर्णय को देखकर कोटवारों की वर्षों से चली आ रही मांग को भी जल्द ही जरूर पूरा करने सरकार पर विश्वास जताया गया है।
जिला उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रवक्ता शंकर दास पड़वार,
कुंवर दास सार्वा जिला सदस्य,पूर्व अध्यक्ष कामता प्रसाद झरिया, अक्ल दास बैरागी, तहसील अध्यक्ष राजकुमार दास,तहसील उपाध्यक्ष राजेंद्र दास सोनवानी,सचिव रमेश दास सोनवानी,संगठन मंत्री आनंद दास धनेश्वर, राधेश्याम डेहरिया, विजय दास, सुहाग वती, श्याम वती,रामप्यारी बाई, मोहनदास सहित बड़ी संख्या में कोटवार बैठक में सामिल हुए।
No comments:
Post a Comment