मण्डला 12 जून 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने योजना भवन में माईनिंग से संबंधित जिला स्तरीय टॉस्कफोर्स की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि माईनिंग में शासन के नियमों का कड़ाई से पालन करें। अनियमित गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने 12 जून की रात्रि से माईनिंग गतिविधियां सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभ हो रहे 10 अस्थायी नाकों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए जरूरी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने माईनिंग के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था से जुड़े निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राजस्व, पुलिस विभाग एवं वन समन्वय के साथ काम करते हुए एवं सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए नियमानुसार खनन गतिविधियाँ संपन्न कराएं। बैठक में राजस्व, डीएफओ ईस्ट रिषिभा नेताम, डीएफओ वेस्ट नित्यानंदम एल तथा खनिज विभाग के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
12 की रात्रि से क्रियाशील होंगे 10 नाकें
खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार माईनिंग गतिविधि के नियंत्रण के लिए एवं खनिज वाहनों के ई-टीपी की सघन जांच के लिए 10 अस्थायी नाके स्थापित किए जा रहे हैं। ये नाके 12 जून 2023 की रात्रि से क्रियाशील होंगे। स्थापित किए जा रहे जांच नाके के अंतर्गत झूला पुल के पास तहसील मंडला में नाका कार्यशील होगा जिसमें पर्यवेक्षण अधिकारी खनिज निरीक्षक मंडला एवं थाना प्रभारी मंडला होंगे। इसी प्रकार पौंड़ी रेल्वे क्रॉसिंग के पास तहसील मंडला में नाका कार्यशील होगा जिसमें पर्यवेक्षण अधिकारी खनिज निरीक्षक मंडला एवं थाना प्रभारी महाराजपुर होंगे। पदमी चौराहा ग्राम पदमी मंडला में नाका बनाया गया है जिसमें पर्यवेक्षण अधिकारी चौकी प्रभारी हिरदेनगर एवं तहसीलदार मंडला होंगे। चिरईडोंगरी तहसील नैनपुर में बनाए गए नाके में पर्यवेक्षण अधिकारी चौकी प्रभारी पाण्डीवारा एवं नायब तहसीलदार चिरईडोंगरी होंगे। बिछिया-डिंडौरी रोड तिराहा तहसील बिछिया में बनाए गए नाके में पर्यवेक्षण अधिकारी थाना प्रभारी बिछिया एवं तहसीलदार बिछिया होंगे। चाबी-डिंडौरी रोड पर तहसील घुघरी में बनाए गए नाके में पर्यवेक्षण अधिकारी चौकी प्रभारी चाबी एवं नायब तहसीलदार मोहगांव होंगे। घुघरी-सैलवारा पुल के पास तहसील घुघरी में बनाए गए नाके में पर्यवेक्षण अधिकारी थाना प्रभारी घुघरी एवं तहसीलदार घुघरी होंगे। बम्हनी-अंजनिया रोड पर बम्हनी तहसील मंडला में बनाए गए नाके में पर्यवेक्षण अधिकारी थाना प्रभारी बम्हनी एवं नायब तहसीलदार बम्हनी होंगे। नैनपुर-बालाघाट रोड, फॉरेस्ट नाका के पास, तहसील नैनपुर में बनाए गए नाके में पर्यवेक्षण अधिकारी थाना प्रभारी नैनपुर एवं तहसीलदार नैनपुर होंगे तथा मनेरी मेनरोड पर ग्राम मेढ़ी तहसील निवास में बनाए गए नाके में पर्यवेक्षण अधिकारी चौकी प्रभारी मनेरी एवं तहसीलदार निवास होंगे। नाकों पर ड्यूटी के लिए प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक, शाम 4 से रात्रि 12 बजे तक तथा रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक 3 शिफ्ट निर्धारित की गई है जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अधिकृत राजस्वकर्मी, थाना प्रभारी द्वारा अधिकृत पुलिसकर्मी तथा वनविभाग द्वारा अधिकृत वनकर्मी उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment