अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त ट्रेक्टर जब्त वाहन मालिक से की गई लोकसंपत्ति के नुकसान एवं बिजली खम्भे के सुधार की वसूली - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 12, 2023

अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त ट्रेक्टर जब्त वाहन मालिक से की गई लोकसंपत्ति के नुकसान एवं बिजली खम्भे के सुधार की वसूली

 


 

मण्डला 12 जून 2023

                खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खनिज गतिविधियों में संलिप्त ट्रेक्टर वाहन को जब्त कर दिया गया है। ट्रेक्टर वाहन द्वारा रामबाग झूला पुल के पास बिजली के खम्भे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के फलस्वरूप वाहन के मालिक से लोकसंपत्ति के नुकसान एवं बिजली खम्भे के सुधार की वसूली भी की गई तथा ट्रेक्टर को संबंधित अधिनियमों एवं धाराओं के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment