विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले नगद इनाम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 12, 2023

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले नगद इनाम





 

मण्डला 12 जून 2023

                विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला एवं वॉलपेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने नगद पुरस्कार राशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता गतिविधियों व अंकुर अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों, छात्रों व युवा वॉलेंटियर को सम्मानित किया गया। जिला योजना भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

ये हुए पुरस्कृत -

 

                नेहरू पार्क में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सृष्टि पांडे ने प्रथम, आदित्य सोनी ने द्वितीय एवं पल्लवी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में दिशा तलपेजा ने प्रथम, श्रुति चंदेल ने द्वितीय एवं सुधी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में शालिनी पटेल ने प्रथम, देवेन्द्र कुड़ापे ने द्वितीय एवं अंजल हिडाऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में यूकेजी विशेष वर्ग से आरोही बरमैया, अथर्व पांडे एवं आलोक बरमैया को भी पुरस्कृत किया गया।

No comments:

Post a Comment