24 घंटे मे लूटा मोबाइल व पैसे जप्त आरोपी गिरफ्तार मंडल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 12, 2023

24 घंटे मे लूटा मोबाइल व पैसे जप्त आरोपी गिरफ्तार मंडल




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला नगर में अब पुलिसिया व्यवस्था चाक चौबंद होगी पुलिस कप्तान श्री रजत सकलेचा जी के व्यवस्था परिवर्तन के चलते अब कोतवाली का अमला सहज सजग और मैदानी क्षेत्र में उपलब्ध है के चलते अब महज 24 घंटे में अपराधी जेल के अंदर जा रहे है पुलिस कप्तान का सीधा संदेश है जिला में शांति बनी रहेगी असमाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटा जायेगा।।।मंडलाकोतवाली पुलिस द्वारा मोबाइल लूट के दोनो आरोपियो को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उनको बड़ा घर 

जेल भेजा गया है।।।बताया गया है की 

फरियादी कोशर जहाँ पति सलीम उल्ला खां उम्र 40 साल निवासी डॉ तक्कीरजा के पास घंटा घर जबलपुर  से कल दिनांक 11/06/2023 को शाम 04.30 बजे मायका ईदगाह कालोनी मंडला जाने जबलपुर से बस में बैठकर मंडला पहुंची करीब रात 07:45 बजे बिझिया तिराहा में बस से उतरी एवं पैदल ईदगाह कालोनी मंडला जा रही थी की करीब 08 बजे एक काले रंग की मोटर सायकल से 2 अज्ञात लड़के आकर अपना मोटर सायकल को बंद कर मो.साइकिल  खराब हो गयी है अपनी बाटल का पानी दे दो कहकर पानी मांगे उतने में ही मोटर सायकल मे पीछे बैठा लड़का फरियादी के हाथ में रखा वीवो कम्पनी का मोबाईल छीन लिया तथा दोनो लड़के अपनी मोटर सायकल चालू कर भाग गये लूट में उपयोग की गई मोटर साइकिल नम्बर एमपी 51 बी 2720 था ।। बिल लेकर रिपोर्ट करने थाना आने पर अप.क्र. 400/2023 धारा 392 ता हि कायम कर विवेचना में लिया गया था।।।।

विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की तलाश दौरान मुखबिर से सूचना मिली की उक्त नम्बर की मोटर सायकिल कल दिनांक 11/06/2023 निखिल चौधरी निवासी पुरवा व अंकित चौधरी निवासी लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के चलाते देखे गये थे जो पतासाजी करते हुये निखिल चौधरी के घर ग्राम पुरवा थाना महाराजपुर पहुंचे जहाँ उक्त मोटर सायकिल खड़ी मिली जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर निखिल चौधरी के घर गये जो निखिल चौधरी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जो आरोपी निखिल चौधरी पिता सतीशचन्द चौधरी उम्र 21 साल निवासी पुरवा थाना महाराजपुर तथा आरोपी अंकित चौधरी पिता ओमप्रकाश चौधरी उम्र 19 साल निवासी लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मंडला से लूटा हुआ वीवो कम्पनी का एण्ड्राईड मोबाईल गुलाबी रंग के कबर में एवं 100 रूपये को नोट प्रार्थिया के पति सलीमउल्लाह खान के आधार कार्ड जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी  अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिनके विरुद्ध पूर्व से चोरी लूट के अपराध पंजीबद्ध है।।।।।मामले खुलासे में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उनि. खुशबू बिसेन, सउनि भूमेश्वर वामनकर आरक्षक अमित गरयार,रज्जन तेकाम, रामचंद्र कुर्वेती की मेहनत रंग लाई...

No comments:

Post a Comment