एकीकृत शाला रतनपुर चौकी में माध्यमिक शाला के बच्चों का प्रवेशोत्सव मनाया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 20, 2023

एकीकृत शाला रतनपुर चौकी में माध्यमिक शाला के बच्चों का प्रवेशोत्सव मनाया गया


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला  प्रवेशोत्सव में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.के.विश्वकर्मा , एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य एस.एल. बघेल शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष राजिया बाई ग्राम पंचायत रतनपुर चौकी के पूर्व  सरपंच भूपेंद्र सोयम समाजसेवी दीपक पदम, बच्चों के पालक प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश यादव के सहित संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया बच्चों को निः शुल्क पुस्तको का वितरण गया उपस्थित अतिथियों के द्वारा बच्चों को आशीष वचन दिए गए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी  द्वारा सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने,साफ सफाई स्वक्षता का ध्यान रखना,अपने शाला परिसर को साफ सुथरा रखना,नशा मुक्ति अभियान चलाना और अपने किसी एक लक्ष्य को लेकर पढ़ाई करने प्रेरित किया गया साथ ही शाला के समस्त स्टाफ को शाला समय से नियमित उपस्थित रहने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने शाला में नवाचार करने समझाइश दी गई साथ ही मध्यान भोजन में आज बच्चों को खीर पूड़ी सब्जी खिलाई गई मुख्य अतिथियों ने भी बच्चो के साथ भोजन किया ।

No comments:

Post a Comment