ग्राम पंचायत पखबार के हर्रा टोला में लगा स्वास्थ्य शिविर - - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 20, 2023

ग्राम पंचायत पखबार के हर्रा टोला में लगा स्वास्थ्य शिविर -



 दैनिक रेवांचल टाइम्स - मवई '20 जून 2023 दिवस मंगलवार ' 'विकासखंड मवई के  अंतर्गत ग्रामपंचायत पखवार   प्राथमिक शाला हर्रा टोला के प्रांगण में तयमानकों आज स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया |सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई एवं जिले से पधारे हुए विभिन्न रोगो  के विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों के द्वारा जनसमुदाय  को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया । चिकित्सकों की टीम द्वारा जन सामान्य की विशेष सुविधा  एवं जांच के लिए - एनालाइजर ' डिजिटल कैमरा  एवं मशीनों की व्यवस्था रही जिनके माध्यम से विभिन्न प्रकार की जांच पड़ताल बहुत जल्द किए जाने में सहायता मिली ।भीषण गर्मी और तपन के कारण लोगों का आना जाना बहुत कम रहा ।सुबह 10:00 बजे से शिविर प्रारंभ हुआ और अपरान्ह 2:00 बजे तक 97 रोगियों का पंजीयन हो सका | जिसमें पुरुष 32 पंजीयन और महिलाओं का 65 पंजीयन रहा |शाम तकरीबन 4:00 बजे शिविर का समापन हो गया |

    स्वास्थ्य शिविर में विशेष रुप से क्षय रोग उन्मूलन को विशेष महत्व दिया गया | क्षय रोग की जांच उसके लक्षण और उसे दूर करने के विभिन्न प्रकार के उपाय उपचार एवं औषधियों के विषय में जानकारी दी गई |

No comments:

Post a Comment