दैनिक रेवांचल टाइम्स - बिछिया सीएमओ साहब एवं उपाध्यक्ष रणधीर सिंह राजपूत के साथ मुलाकात कर नगर के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई..
नगर सुंदरीकरण पर विचार
1.मेन रोड मैं जो स्ट्रीट लाइट लगी हुई है अभी तक चालू क्यों नही हुई
2. नगर में रोड के दोनों तरफ जो फुटपाथ में अतिक्रमण है हटाया क्यों नहीं जा रहा
3. यातायात समस्याएं गाड़ी पार्किंग की उत्तम व्यवस्था नहीं है
4. डिवाइडर में पौधे क्यों नहीं लगवाएं जा रहे
5. खेल मैदान का निर्माण
6. गार्डन सीएमओ संजय बाबू घाटोडे जिनके द्वारा हमें यह कार्य को लेकर जल्द ही किए जाने का आश्वासन दिया गया
पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
यशवंत जयसवाल ब्लॉक अध्यक्ष, आदित्य पटेल जिलायूथ विंग अध्यक्ष,चंद्र सिंह मरावी जिला संयुक्त सचिव,सौरभ नंदा सोशल मीडिया प्रभारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता विशाल कटारिया, संकेत द्विवेदी, अभिषेक राजपूत, हनुमत आयाम, साहिल खान, राजेश विश्वकर्मा ,गिरीश विश्वकर्मा, मोइन खान, पुरुषोत्तम पटेल ,सुनील साहू ,शिव साहू, राम सिंह सैयाम, उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment