चोरी के माल सहित चोर गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 20, 2023

चोरी के माल सहित चोर गिरफ्तार


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को चोरी के बारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने चोरी के लंबित मामलो में आरोपियों की तलाश हेतु निर्देशित किया गया है।


थाना कोतवाली में नवनीत कुमार निवासी बिझिया मंडला ने रिपोर्ट किया था उसके निर्माणाधिन मकान से ब्रेकर मशीन, बायर व एक लोहे की सीढ़ी वहा नही थे फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 385/2023 धारा 380 ipc अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना मंडला कोतवाली पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त सामान ले जाते हुए दिखाई दिया जिसके बाद फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया तो कुछ लोगों ने एक व्यक्ति द्वारा रात के समय कुछ सामान ले जाते हुए दिखाई देने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा तलाश पतासाजी करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान की गई। जिसे पुलिस द्वारा दिनांक 20/6/2023 को मुखबिर की सूचना पर उक्त सामान लेकर कहीं बेचने की फिराक में घूम रहे व्यक्ति को  घेराबंदी कर उक्त आरोपी को चोरी के सामान सहित पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली मंडला में पूर्व मे भी चोरी के कई अपराध पंजीबद्ध है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 


उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मंडला श्री अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली जसवंत सिंह राजपूत, सउनि मनोज मिश्रा खेमराज राणा आर. मानसिंह, अमित गरयार, सुंदर भलावी, पुनीत जंघेला बृजेश उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment