ओवरटेक के चक्कर में तीन ट्रक भिड़े - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 20, 2023

ओवरटेक के चक्कर में तीन ट्रक भिड़े



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब ओवरटेक करते समय तीन ट्रक आपस में भीड़ गये। दर्शल जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार ट्रक दौड़ रहे थे जिसमें दो ट्रक जबलपुर से मंडला की तरफ जारहें थे और दो अन्य ट्रक मंडला से जबलपुर की तरफ जारहें थे उसी दौरान ओवरटेक करते वक्त ग्राम उदयपुर और मोईयानाला के बीच में तीन ट्रक आपस में भीड़ गये जिसमें तीनों ट्रकों के ड्राइवर व कंडेक्टर को महामुली चोटें बताई जारही है। जैसे ही तीन ट्रक आपस में भिड़े वैसे ही राजमार्ग पर दोनों तरफ से जाम लग गया वही राहगीरों ने उक्त घटना की जानकारी तत्काल बीजाडांडी थाने को दी, सूचना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सत्तू सिंह मरावी अपने हम राह स्टाप के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और तीनों वाहनों को स्थानीय जनों व अन्य वाहनों की मंदत्त से एक तरफ कराया जब कही जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू रूप से चालू हुआ।

No comments:

Post a Comment