विद्यालय सी.एम.राईज. शासकीय मॉडल उ.मा.वि. बिछिया में प्रेवेशोत्सव मनाया गया है - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 20, 2023

विद्यालय सी.एम.राईज. शासकीय मॉडल उ.मा.वि. बिछिया में प्रेवेशोत्सव मनाया गया है





दैनिक रेवांचल टाइम्स - बिछिया अनुविभागीय अधिकारी बिछिया सुश्री सर्जना यादव (IAS) एवं विद्यालय प्राचार्य अशोक झारिया के द्वारा विद्यार्थियों को तिलक वंदन एवं पुस्तक वितरण किया गया । जिसमें अभिभावक एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही है । प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का मंच संचालन सुनील कुमार अमृते के द्वारा किया गया । विद्यालय के प्राचार्य अशोक झारिया के द्वारा अभिभावको एवं विद्यार्थियों को सी.एम.राईज. विद्यालय के विजन तथा मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । विद्यालय परिवार से श्रीमती अंजू पटैल, कु. आकांक्षा गुप्ता, श्रीमती पूनम यादव,  श्रीमती प्रियंका गौड़,विवेक झारिया संजीव कुमार पटैल, लक्ष्मीनारायण टेम्भरे, दिनेश कुमार मरावी, राजीव कार्तिकेय एवं समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही

No comments:

Post a Comment