घटिया, गुणवत्ता हीन और भ्रष्टाचार से सराबोर-जामगांव,केरेगांव,पाटादाह,चीचगांव घटेरीबोरी सड़क निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर चक्काजाम और जनांदोलन किया जायेगा।
रेवांचल टाईम्स - मण्डला। लोक निर्माण विभाग नैनपुर मैं पदस्थ तकनीकी अमला की देखरेख में ठेकेदार के द्वारा इन दिनों " विशेष मजबूती करण " के नाम से जामगांव ,केरेगांव, चीचगांव ,घटेरीबोरी चमरलाही ,पाटादाह सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी स्वीकृति राशि 2 करोड़ 51 लाख रूपये बताई जा रही है। यहां पर संबंधित ठेकेदार के द्वारा जो सड़क पूर्व में डामरीकरण बनी थी उसी के ऊपर नवीन सड़क बनाकर औपचारिकता पूर्ण की जा रही है। वही जानकारी के अनुसार यहां पर बन रही घटिया, गुणवत्ता हीन और भ्रष्टाचार सराबोर निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर यहां के ग्रामीणों के द्वारा आवाज उठाई जा रही है किन्तु कोई भी जिम्मेदार शासकीय तंत्र एवं विभागीय अमला बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है वहीं ठेकेदार जल्द बाजी में कार्य पूर्ण करने में मशगूल दिखाई दे रहा है। लगातार जन शिकायतो के बावजूद संबंधित विभाग का इस और समुचित ध्यान ना जाना कहीं न कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। गत दिनों यहां के प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा जिला कार्यालय मण्डला पहुंच कर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री से संपर्क करने की कोशिश की गई किन्तु विभाग के बाबूओं ने बताया कि मैडम जी भोपाल की यात्रा मै है।
पश्चात जिला कलेक्टर एवं भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शिकायते प्रेषित कर बताया गया कि अगर इस भ्रष्टाचार से सराबोर-जामगांव केरेगांव पाटादाह चीचगांव घटेरीबोरी चमरलाही सड़क निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच समय पर नहीं किया जाता है तो समाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा विशाल आन्दोलन एवं जामगांव मुख्य सड़क मार्ग पर चक्काजाम किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही लोक निर्माण विभाग नैनपुर की होगी क्योंकि यहां पर पदस्थ प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग की देखरेख में भ्रष्टाचार से सराबोर निर्माण कार्य किया जा रहा है। वही जानकारी के अनुसार जिले जिन जिन विकास खण्डों के ग्रामों में जो पुलिया सी सी सड़क और मरम्मतीकरण के साथ साथ जिन सड़को में बी टी डामलिकरण किया जा रहा है उन में एक दो छोड़ कर सभी सड़को में लीपापोती की जा रही है जांच के लिए लोक निर्माण के अधीक्षण यंत्री सिवनी से सड़कों के निरीक्षण के लिए आना हुआ तो विभाग ने चतुराई दिखाते हुए उन्हें वो सड़को का निरीक्षण कराया गया जो कि दिखाने लायक थी सड़को का निरीक्षण कर अधीक्षण यंत्री महोदय ने चल रहे कार्य मे और गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए और वापस चले गए पर आज भी चल रही सड़कों में गुणवत्ता की कमी नजर आ रही है आज गाँव की जनता भी समझ रही है कि सड़क कैसी बन रही है और उन्हें कैसी सड़क चाहिए क्योंकि जो सड़कों का कार्य चल रहा है वह साल सालों के बाद होता है अगर लोग अभी ध्यान नही दिये तो विभाग और ठेकेदार लीपापोती कर आगे बढ़ जाएंगे गड्डो से होकर तो आखिर लोगो को ही आना जाना होता है। जनता लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार तकनीकी अधिकारी और कार्यपालन यंत्री मेडम से केवल अच्छा सड़क बन जाये इसकी चाह रहे जो उनके लिए उपयोग में रात दिन आती है।
No comments:
Post a Comment