कृषि विभाग के अधिकारियों ने मक्का और धान के बीज के सैंपल, जांच के लिए भेजा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 26, 2023

कृषि विभाग के अधिकारियों ने मक्का और धान के बीज के सैंपल, जांच के लिए भेजा




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला बिछिया कृषि विभाग  सोमवार को खाद-बीज की दुकानों पर सैंपल लेने की कार्रवाई की गई। विभाग की टीम ने क्षेत्र की चार दुकानों से धान के बीज के से कृषि विभाग के अधिकारियों ने मक्का और धान के बीज के  सैंपल, जांच के लिए भेजा कृषि विभाग की ओर से सोमवार को खाद-बीज की दुकानों पर सैंपल लेने की कार्रवाई की गई। विभाग की टीम ने क्षेत्र की चार दुकानों से धान के बीज के मक्का के बीज का सैंपल लिए हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया गया है। यदि सैंपल फेल मिलते हैं तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कृषि अधिकारी मधु अली  के नेतृत्व में कृषि विकास अधिकारी मुकेश कुलसते  ने टीम के साथ सोमवार को धान व  मक्का के बीज के सैंपल लेने की कार्रवाई की। टीम ने श्री सदगुरु ट्रेडिंग कंपनी से धान के बीज के दो सैंपल,  लिया।  खाद-बीज भंडार से धान के बीज के दो सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों को मौके पर ही सील कर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया। कृषि अधिकारी मधु अली  ने बताया कि इस समय धान की फसल की बिजाई जोर-शाेर से चल रही है।उसके लिए उच्च गुणवत्ता के बीज किसानाें को उपलब्ध करवाना कृषि विभाग की प्राथमिकता है ताकि किसान अच्छे बीज से बिजाई करके फसल की अधिक पैदावार ले सकें किसान बीज की किस्म बदल-बदल कर फसल बोए तथा किसान जब भी कृषि संबंधित सामग्री कहीं से खरीदें तो बिल अवश्य लें, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। धान व  मक्का के बीज के सैंपल लेने की कार्रवाई की। टीम ने श्री सदगुरु ट्रेडिंग कंपनी से धान के बीज के दो सैंपल,  लिया।  खाद-बीज भंडार से धान के बीज के दो सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों को मौके पर ही सील कर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया। कृषि अधिकारी मधु अली  ने बताया कि इस समय धान की फसल की बिजाई जोर-शाेर से चल रही है।उसके लिए उच्च गुणवत्ता के बीज किसानाें को उपलब्ध करवाना कृषि विभाग की प्राथमिकता है ताकि किसान अच्छे बीज से बिजाई करके फसल की अधिक पैदावार ले सकें। इसी कड़ी में ये सैंपल लिए गए हैं। कृषि विभाग के अधिकारी मधु अली  ने किसानाें को सलाह भी दी है कि बार-बार या हर वर्ष एक ही किस्म की खेत में न बिजाई न करें। किसान बीज की किस्म बदल-बदल कर फसल बोए तथा किसान जब भी कृषि संबंधित सामग्री कहीं से खरीदें तो बिल अवश्य लें, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

No comments:

Post a Comment