अवेध तरीके से काटा गया सागौन का पेड़,एक गम्भीर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 26, 2023

अवेध तरीके से काटा गया सागौन का पेड़,एक गम्भीर



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम केहरपुर में 2 घन मीटर के लगभग एक सागौन का पेड़ अवेध तरीके से  रातों रात काट दिया गया।बताया गया कि जब यह पेड़ रात को काटा जा रहा था जिसने इस सागौन के पेड़ को कटवाया पेड़ उसी के ऊपर गिर गया। जिससे पेड़ कटवाने वाला गम्भीर घायल हुआ और उसे तत्काल नागपुर इलाज हेतु भेजा गया।अवेध तरीके से काटे गए सगोंन के पेड़ को गन्ने के खेत मे छुपा दिया गया।जिसकी खबर ग्राम पटवारी योगेश तिवारी को लगी वे मोके पर पहुचे ओर ग्राम कोटवार को बुला कर फोन द्वारा वन विभाग महाराजपुर को खबर की ओर मोके पर छुपाए गए सगोंन के अलग अलग टुकड़े को चिन्हित कर पंचनामा बनाकर तमाम सागौन के टुकड़ों को ग्राम कोटवार की सुपुर्दगी में दिया व प्रकरण को तहसील कार्यालय में जमा करने की कार्यवाही की।

No comments:

Post a Comment