लाडली बहना योजना के उपलक्ष्य मे वीजा दांडी के ग्रामो को मिली निर्माण कार्य की सौगात... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, June 10, 2023

लाडली बहना योजना के उपलक्ष्य मे वीजा दांडी के ग्रामो को मिली निर्माण कार्य की सौगात...





रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के जनपद पंचायत बीजाडांडी में लाडली बहना योजना के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम रखा गए जिसमे वीजा दांडी जनपदों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में निर्माण कार्यो की सौगातें दी गई जिसमें ग्राम पंचायत सांगवा, धनवाही, विजयपुर में निर्माण पुलिया, स्टॉप डैम की सौगात दी गई। इस कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, जिलाअध्यक्ष भीष्म दिवेदी, जनपद अध्यक्ष करिश्मा पट्टा,एवम समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे

वही जनपद सी ई ओ प्रमोद ओझा,नायब तहसीलदार मार्को भी मौजद रहे।

No comments:

Post a Comment