रेवांचल टाईम्स - मंडला के उपनगर महाराजपुर में दिनाँक 07 जून 2023 दिन बुधवार को संगम महाराजपुर में मरार धर्मशाला में लोधी समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नर्मदाज़ी के संगम तट महाराजपुर जिला मंडला में विगत वर्षो के अथक प्रयासो से जंघेला लोधी समिति के द्वारा जमीन क्रय किया गया जो की बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया गया जिसमें निर्माण किया जाना हैं जिसमें सभी लोधी समाज की सहमति से उसी जगह पर लोधी समाज का धर्मशाला बनाने पर सहमति बनी
वही जंघेला लोधी समाज द्वारा संगम में लगभग 5800 वर्गफुट भूमि खरीदी गई है उक्त भूमि में लोधी समाज की धर्मशाला बनाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव 88किया गया है कि उक्त भूमि में लगे बोर्ड में जंघेला समाज लिखा गया है जिसे लोधी क्षत्रिय समाज जिला मण्डला नाम लिखने का प्रस्ताव एवं लोधी क्षत्रिय समाज धर्मशाला जिला मंडला नाम से धर्मशाला निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि लोधी बाहुल्य ग्रामों में ग्राम स्तरीय समिति बनाकर समिति के द्वारा लोधी समाज के प्रत्येक घर घर जाकर लोधी धर्मशाला निर्माण हेतु सभी से सहयोग लिया जाएगा ।
सम्पूर्ण भारत लोधी समाज के बंधुओ से संपर्क कर सभी के सहयोग से धर्मशाला निर्माण किया जाएगा।
बैठक में सुखदेव,विजय,अनवर सिंह , चिरोंजीलाल, कृष्णकुमार, डीहाराम, शिवकुमार,गणेश प्रसाद, बाल सिंह , सज्जन सिँह ,यदुनन्दन, दिनेश देवसिंह, गंगाराम,अन्नीलाल,सोनू , प्रमोद, मानसिंह,धंशराम दौलतराम,थानीलाल सिवनी से चंद्रसिंह पटेल राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक संघ राजकुमार पटेल जिलाध्यक्ष सिवनी ब्लॉक घंसौर से शिक्षक हरेराम ठाकुर ग्राम सरोरा, होरीलाल पटेल कृषक ग्राम खमरिया, ब्लॉक धनोरा से वरिष्ठ समाज सेवी तारा पटेल व
अन्य साथी मण्डला से टीकाराम जंघेला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक संघ मण्डला बालसिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष आलोक संघ मण्डला ,ग्राम बरगवां से श्री विजय जंघेला सामाजिक कार्यकर्ता एवं समस्त लोधी समाज
के सामाजिक संगठन के पदाधिकारी मण्डला जिला के सामाजिक कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment