रेवांचल टाईम्स - मंडला, जिले से ग्रामीण अंचलों तक जल्द ही लोगों को भीषण गर्मी से अब जल्द निजात मिल जाएगा क्यूंकि मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और अब बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, बारिश के चलते गांव से शहर हर जगह की नाले नालियों में उफान देखने मिलता है कुछ नगरी क्षेत्रों में प्रशासन बारिश के पहले ही नगर की नाले नालियों की पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कर के रखता है जिससे रहवासियों और राहगीरों को समस्याएं ना हो परंतु मंडला जिले की नारायणगंज जनपद अंतर्गत एक ग्राम पंचायत ऐसी भी हैं जहां स्वच्छता अभियान तो बहुत दूर कि बात यहां नाले नालियों की तक साफ सफाई महीनों में एक बार भी मुश्किल से हो पाती है जिसके परिणामस्वरूप सड़कों पर गंदा पानी बहता नजर आता है परंतु पंचायत प्रशासन इसकी कोई सुध नही लेना चाहता
मानसून के पहले आखिर क्यों नहीं होती सफाई , पंचायत वासी परेशान
नारायणगंज मुख्यालय की पंचायत पड़रिया अपनी उदासीन कार्यप्रणाली के लिए विख्यात है पंचायत द्वारा गली मोहल्ले कालोनियों की नालियों की साफ़ सफाई नहीं करवाई जाती,पूरे नारायणगंज की नालियों से निकलने वाला गदा पानी जिस नाले में मिलता है उसका पक्का निर्माण कार्य भी पंचायत द्वारा नहीं करवाया गया जो कि अब नगरवासियों के लिए बारिश के इस मौसम में परेशानी का सबब बना हुआ है।
जनपद के अधिकारी को नहीं है सरोकार , पंचायत प्रशासन पर नहीं करते कार्रवाई।
वही जनपद पंचायत नारायणगंज में बैठे उच्च अधिकारियों को पड़रिया पंचायत प्रशासन से सवाल जबाव करने में भी पसीने छूटते नजर आते हैं ग्राम पंचायत की उदासीन कार्यप्रणाली पर भी प्रशासन को उच्च अधिकारी उन पर कोई एक्शन नहीं लेते जिसके कारण ग्राम पंचायत प्रशासन अपनी मनमर्जी मुताबिक कार्य करता है।
No comments:
Post a Comment