भुआ बिछिया में विशाल नेत्र उपचार शिविर एवम रक्तदान शिविर का आयोजन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 23, 2023

भुआ बिछिया में विशाल नेत्र उपचार शिविर एवम रक्तदान शिविर का आयोजन...


रेवांचल टाईम्स - मंडला, डॉ विजय आनंद मरावी के प्रयासों से रानी दुर्गावती संस्थान जबलपुर द्वारा दिनांक 24.06.2023 दिन शनिवार को भुआ बिछिया में विशाल नेत्र उपचार शिविर एवम रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा

भुआ बिछिया के विनोद रंगमंच में नेत्र उपचार शिविर एवम रक्तदान शिविर का निःशुल्क आयोजन डॉ विजय आनंद मरावी निवासी भुआ बिछिया जो कि वर्तमान में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में सह अधीक्षक के रूप में भी पदस्थ हैं, इनके प्रयासों से रानी दुर्गावती शोध संस्थान जबलपुर द्वारा दिनांक 24.06.2023 दिन शनिवार को  नेत्र उपचार शिविर एवम रक्तदान शिविर का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है। 

डॉ विजय आनंद मरावी जबलपुर मेडिकल में पदस्थ होने के साथ साथ, जनसेवा और समाजसेवा का कार्य भी लगातार करते रहे हैं । डॉ मरावी जी एवम इनकी सहयोगी टीम द्वारा इसके पूर्व भी निज निवास भुआ बिछिया में वार्ड क्र 14, खिरखा मोहल्ला में अनेकों बार निःशुल्क नेत्र उपचार शिविर लगाया गया है , जिसमे हजारों नेत्ररोगियों को निःशुल्क उपचार का लाभ मिला है।

No comments:

Post a Comment