रेवांचल टाईम्स - जबलपुर में सेवा निवृत्त संघ की बैठक हुई सम्पन्न वही सेवा निवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, महाकौशल क्षेत्रीय समिति जबलपुर की बैठक निरीक्षण भवन बरगी हिल्स जबलपुर में भारत रत्न इंजीनियर सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया जी प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर प्रारंभ की गई बैठक के मुख्य अतिथि इं. उमेश दुबे विरष्ठ उपप्रांताध्यक्ष भोपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजी.आर.पी. चौबे क्षेत्रीय अध्यक्ष जबलपुर एवं इं.पी.एस. परिहार, ई. आर. पी. रघुवंशी, ई.पी.सी. जैन, ई.एस.एन.नेमा इं. एम. एल. सोनी विशिष्ट अतिथि रहे। बैठक में संघ के प्रांतीय पदाधिकारी इं. उमाकान्त गौतम, उपप्रांताध्यक्ष, इं. बी. डी. राय प्रांतीय सचिव, इं. अनिल चौबे संगठन सचिव, ई.एस. आर. बिलथरिया विशेष आमंत्रित सदस्य का स्वागत किया गया ।
सेवानिवृत्त डिप्लोमा संघ महाकौशल क्षेत्रीय समिति जबलपुर के ई. आर. पी. चौबे अध्यक्ष, ई.एस.के. जैन सचिव, इं. डी. के. साहू कोषाध्यक्ष, इं. आनंद कुमार शुक्ला, इं. माधव प्रसाद उपाध्याय, इं. राकेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं.एन.एच. सिद्दीकी, इं. के.एस. ठाकुर, इं.पी.एल. कुर्मी सह सचिव, इं. डी. के. गुप्ता, ई.ए.ए. अंसारी, इ.सी.के. भटनागर संगठक, इं. एम. एम. दुबे, इं.बी.डी. साहू, इं.आर.के.यादव, ई.एस.पी.दीक्षित, ई.ए.के. चतुर्वेदी, इं.डी.के.जैन, इं. व्ही.के.नेमा, इं. सी. एल. विश्वकर्मा, इं. राम सिंह ठाकुर, ई.व्ही. पी. तिवारी, इं.यू.एम.मंसूरी कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया गया ।
बैठक के आयोजन के जिला समिति जबलपुर के अध्यक्ष इं.जी.पी. विश्वकर्मा, इं.सतीश राय सचिव, इं.भानु प्रकाश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, ई.एस.के.खरे, ई.पी.एम. नंदगिरीकर इं. पी. के. सिंह उपाध्यक्ष, ई.एल.एम. रायजादा, इं. सुरेश चौकसे, ई.पी.एल. स्वर्णकार, इं.डी.के. असाठी, इं.सी.एस.दवे, इं. आर.एस.तिवारी, व्ही. के. साहू का विशेष सहयोग रहा ।
वही बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, नर्मदाघाटी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग जिला जबलपुर, कटनी नरसिंहपुर, मण्डला, डिण्डौरी के सेवा निवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर सम्मलित हुये । संघ के सदस्यों ने पेशनर्स की न्यायोचित लंबित मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की म.प्र. शासन से अपील की है । केन्द्र के समान 42% मंहगाई राहत, केन्द्र के समान चिकित्सा सुविधा, म.प्र. / छ.ग. राज्य पुनर्गठन की धारा 49 ( 6 ) शीघ्र समाप्त की जावे, छटवें एवं सातवें वेतनमान का एरियर्स शीघ्र दिया जावे, 30 जून को सेवा निवृत्त पेंशनर्स को माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वेतन वृद्धि लगाकर पेंशन का निर्धारण किया जावे ।
म.प्र. शासन के मुखिया बहुत ही संवेदनशील है सब का साथ सबका विकास, सबका विश्वास की विचाराधारा के साथ बच्चों, बच्चियों, बहिनों, गरीबों, वृद्धों किसानों सभी का ध्यान रखते है पर वृद्ध पेंशनर्स की ओर आपका ध्यान अभी तक नहीं गया, शीघ्र ही पेंशनर्स की न्यायोचित मांगों पर विचार करने हेतु निवेदन है । म.प्र. राज्य के समस्त पेंशनर्स मांगे पूर्ण न होने की स्थिति में संयुक्त रूप से आंदोलन की राह पर जा रहे है ।
No comments:
Post a Comment