रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्डों की स्थिति बहुत ही दयनीय है विकास खण्डों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय में उपस्थित रहने के आदेश के बाद भी एक भी कर्मचारी अधिकारी मुख्यालय में नही रहते समय के बाद आते है और कार्यालय समय के पहले ही बस और अन्य व्यवस्था करके जाने के लिए तैयार रहते है चाहे लोगो का काम हो या न हो पर उन्हें केवल ऑफिस में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होती है।
वही मंडला जिले के बहुत से विकास खण्ड ऐसे भी है जहाँ पर अधिकारी कर्मचारी सप्ताह में एक दिन जाकर अपनी पूरे सप्ताह की हाजरी लगा गायब रहते है यही हाल मवई और निवास, वीजादांडी के हालात बने हुए है। और वही विकास खण्ड मोहगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था खराब बद से बत्तर हो चुकी है कर्मचारी अधिकारीयो का समय में अस्पताल नही पहुंचना बारह बजे आना और 4 बजे वापस घर चलें जाना अंधेर नगरी चौपट राजा, जब मर्जी तब आजा की तर्ज पर हो रहा काम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव बना अनियमितताओं का गढ़
मोहगांव कहने को तो ये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये मोहगांव में स्थापित है, परंतु यहाँ के ज्यादातर कर्मचारी अपनी मनमर्जी से कार्य करते हैं। यहां पदस्थ ज्यादातर कर्मचारी मुख्यालय में न रहकर मण्डला से अपडाऊन करते हैं और हफ्ते में 3-4 दिन ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंच पाते हैं। छोटे कर्मचारी तो ठीक है, पर यहां पदस्थ उच्च अधिकारी 12 बजे के बाद ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं। दवाओं की उपलब्धता भी निश्चित नहीं है।
आंख के चिकित्सक दोपहर बारह बजे तक नहीं आए। तीन घंटे से मरीज परेशान
कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं आए तो जन्म प्रमाण पत्र वाले हो रहे परेशान । जनता और मरीज इन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारीयो परेशान हो चुकी पर कोई न सुनने वाला है न ही देखना वाला है।
No comments:
Post a Comment