टिकरिया पुलिस प्रशासन सुस्त, अवैध कारोबार चरम सीमा पर... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 8, 2023

टिकरिया पुलिस प्रशासन सुस्त, अवैध कारोबार चरम सीमा पर...

रेवांचल टाईम्स - मंडला, नारायणगंज क्षेत्र अंतर्गत सट्टा पट्टी और जुआ फड़ अपनी चरम सीमा पार कर रही है परंतु मंडला जिले का प्रशासन कोई बड़ी घटना के इंतजार की ताक लगाए बैठा हुआ है, मंडला जिले की नारायणगंज तहसील में अवैध कारोबार प्रशासन की सहमति से फल फूल रहा है


नारायणगंज क्षेत्र के लोगों में टिकरिया पुलिस का खौफ ना के बराबर, अवैध कारोबार गुलजार

नारायणगंज मुख्यालय में सट्टा कारोबार गली मोहल्ले में बेखौफ फल फूल रहा है सूत्रों की जानकारी अनुसार पुलिस प्रशासन को हर हफ्ते मुआवजा तौर पर राशि भी प्राप्त करवाईं जा रही है जिसके कारण पुलिस प्रशासन खामोश बैठा हुआ है, आए दिन सट्टे में लुट रहे गरीब लोगों के घर तबाह हो रहे हैं परंतु प्रशासन मलाई खाने में व्यस्त हैं।


जिला प्रशासन खामोश, क्षेत्रीय नेताओं की सह में बढ़ रहा अवैध कारोबार

सूत्रों की मानें तो पुलिस प्रशासन टिकरिया को सट्टा और जुआ फड़ से इतनी अवैध कमाई हो रही है कि वै अपनी ड्यूटी ही भूल चुके हैं नारायणगंज जनपद क्षेत्र अंतर्गत गांव-गांव में अवैध सट्टा का धंधा फल फूल रहा है परंतु प्रशासन आंख पर पट्टी बांध कर खामोश बैठा है , पुलिस प्रशासन को अवैध कारोबार पर सहयोग करने की ऊर्जा क्षेत्रीय नेताओं द्वारा प्राप्त हो रही है जो खुद इन अवैध कारोबार में हिस्सेदारी रखते हैं।


दलालों के खिलाफ कई अपराधिक मामले पर प्रशासन नतमस्तक

 वही सट्टा का कारोबार करने वाले दलालों के ऊपर पहले से कई अपराधिक मामले थाने में दर्ज है परंतु स्थानीय प्रशासन इन दलालों पर इस तरह मेहरबान है कि उन पर कार्रवाई करने से पहले फोन पर संपर्क कर लिया जाता है

No comments:

Post a Comment