स्वीकृत नल जल योजनाओं का कार्य प्रारंभ करने में भारी विलंब परसवाड़ा में जल जीवन मिशन से नहीं हो रहा काम... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 20, 2023

स्वीकृत नल जल योजनाओं का कार्य प्रारंभ करने में भारी विलंब परसवाड़ा में जल जीवन मिशन से नहीं हो रहा काम...


रेवांचल टाईम्स - मंडला मध्यप्रदेश के मंडला जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत घोर लापरवाही मनमानी व धांधली की जा रही है इस जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत सही तरीके से नल जल योजना के कार्य नहीं कराए गए हैं वह नहीं कराए जा रहे हैं इनका कोई भी काम अभी तक पूरी तरह पूर्ण नहीं हो पाया है जिससे नागरिक संतुष्ट हो सके जानकारी मिली है कि मंडला जिले की जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना स्वीकृत हुई है जिसमें नदी किनारे पानी की व्यवस्था हेतु बोरिंग का काम कराया गया है के बाद पाइप लाइन बिछाने व घर घर नल कनेक्शन करने तथा पानी की टंकी का निर्माण करने में भारी विलंब किया जा रहा है यहां के नागरिकों की मांग है कि शीघ्र ही जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम परसवाड़ा में नल जल योजना का कार्य एक माह में पूर्ण कराया जावे।

No comments:

Post a Comment