ग्राम सभा के पारित प्रस्ताव हो रहे बेकार शासन प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्यवाही नागरिक भारी नाराज.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 20, 2023

ग्राम सभा के पारित प्रस्ताव हो रहे बेकार शासन प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्यवाही नागरिक भारी नाराज....



रेवांचल टाईम्स - मंडला मध्य प्रदेश के मंडला जिले में ग्राम सभा में पारित सभी प्रस्तावों पर निराकरण की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जा रही है पारित प्रस्तावों के निराकरण की कोई समय सीमा भी निर्धारित नहीं की जा रही है जिसकी वजह से इस संबंध में जोरदार मनमानी चल रही है बताया जा रहा है कि ग्राम सभा में कई प्रस्ताव को पारित हो रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग द्वारा उनका निराकरण करने में कोई रुचि नहीं ली जा रही है मामला मंडला जिले की जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत परसवाड़ा का है यहां पर 16 अगस्त 2022 एवं वर्ष 2022 एवं वर्ष 2023 में ग्राम सभा में पारित प्रस्ताव पर अभी तक कोई सही कार्यवाही नहीं की गई है संबंध में लगातार जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम मंडला में कलेक्टर को आवेदन पत्र दिए जा रहे हैं लेकिन कोई सही निराकरण नहीं किया जा रहा है जना अपेक्षा है शीघ्र ही सभी ग्राम सभा में पारित सभी प्रस्ताव अनुसार निराकरण की कार्यवाही एक निर्धारित समय सीमा निर्धारित करके पूर्ण कराई जाए।

No comments:

Post a Comment