ट्रीटमेंट प्लांट बना खतरे का घर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 28, 2023

ट्रीटमेंट प्लांट बना खतरे का घर



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला नंदी बैल गिरा 30 फीट गहरे ट्रीटमेंट प्लांट स्वामी सीताराम वार्ड मैं बने इस ट्रीटमेंट प्लांट का उपयोग नर्मदा में दूषित पानी ना जाए इसके बचाव के लिए बनाया गया था लेकिन इस ट्रीटमेंट प्लांट का रखरखाव सही तरीके से नहीं हो पाया और यहां बने हुए प्लांट की सभी ढक्कन चोरी चली गई हैं इस कारण से वह जगह जगह पर खुला हुआ है एवं बाउंड्री टूटी हुई है इस कारण से अनावश्यक तत्व एवं गाय बैल भी इसमें आसानी से चले जाते हैं इसी कारण आज एक नंदीबैल इस ट्रीटमेंट प्लांट में गिर गया जिसको माहिष्मती गो सेवा रक्तदान संगठन एवं नगरपालिका की टीम के द्वारा सुरक्षित तरीके से निकाला गया लेकिन यह ट्रीटमेंट प्लांट पूरी तरह से खतरा से भरा हुआ है गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल ने नगर पालिका अधिकारी से निवेदन किया है कि इस ट्रीटमेंट प्लांट का रखरखाव उचित तरीके से किया जाए अन्यथा किसी दिन यहां पर बड़ा कोई हादसा हो सकता है पहले भी कई बार यहां पर और भी हादसे हो चुके हैं महिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन से गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल पंकज मलिक गोविंद सिंगोर रहे उपस्थित साथ में नगरपालिका का सहयोग भरपूर रहा

No comments:

Post a Comment