बाढ़ में फसे लोगो को प्रशासन ने सुरक्षित निकाला - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 28, 2023

बाढ़ में फसे लोगो को प्रशासन ने सुरक्षित निकाला


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला तहसीलदार घुघरी ने बताया की तहसील घुघरी अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया के बाकलनाला मे मछली पकड़ने गए 7 लोग अचानक आई बाढ  मे फस गए थे। प्रशासन, पुलिस बल ,पंचायत एवं स्थानीय ग्रामवासियो  के सहयोग से फसे हुए लोगो को सुरक्षित निकाला गया है। इसी प्रकार घुघरी के ही ग्राम पंचायत चुरिया मे 10 लोग अचानक आई बाड़ मे फस गए थे जिन्हे भी स्थानीय लोंगो के सहयोग से सुरक्षित निकला गया।


बाढ़ के दौरान ख़तरनाक स्थलों पर न जाने की अपील


कलेक्टर डॉक्टर सलोनी सिडाना ने जिलेवासियों से अपील की है कि बाढ़ के दौरान ख़तरनाक स्थानों पर न जाए। उन्होंने अपनी अपील में कहा है कि अभिभावक भी अपने बच्चों को भी इस संबंध में आवश्यक समझाईश दे कि बाढ़ एवं ख़राब मौसम के दौरान ख़तरनाक या दुर्घटना संभावित स्थानों पर न जाए ।

No comments:

Post a Comment