जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखिलेश कटारे के सुस्त रवैया के चलते इन दिनों ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव सहित उपयंत्रीयों ने जमकर मचाया भ्रष्टाचार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 28, 2023

जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखिलेश कटारे के सुस्त रवैया के चलते इन दिनों ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव सहित उपयंत्रीयों ने जमकर मचाया भ्रष्टाचार

रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिलों में सरकारी योजनाओं में जम कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और इन भ्रस्टो की शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से इनके हौसले और बुलंद नजर आ रहे हैं, ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द में सरपंच पति ने शुरू की ठेकेदारी प्रथा नक्शा खसरा कहीं और का और कार्य हो रहा है कहीं और

        जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द में सरपंच पति चला रहा ठेकेदारी प्रथा,ग्रामीणों के अनुसार पुलिया निर्माण के लिए प्रस्ताव शासकीय भूमि खसरा नंबर 83 प्रस्तावित हुआ था, किंतु सरपंच पति  अपनी मनमानी करते हुए खेतों के बीच में जहां पर ना तो ग्रामीणों की जरूरत है, और ना ही नाला-झुरका है, वहां पर पुलिया का निर्माण करवा रहा है, इस संबंध में सरपंच से बात करने पर, सरपंच पति आगे आकर कहता है, कि मैं सरपंच पद के लिए अधिकृत कर दिया गया हूं अपनी पत्नी के द्वारा, जो भी बात करना है तो मुझसे करिए, पुलिया के संबंध में बात करने पर सरपंच पति द्वारा बताया गया कि मैं पुलिया को ठेके में दे दिया हूं! कुंडम के झारिया ठेकेदार को, अनुपयोगी जगह पर पुलिया निर्मित हो रही है,इस संबंध में बात करने पर सरपंच पति कहता है कि उपयंत्री ही बता पाएगा कि वह कैसे टी. एस. जारी कर दिया! गौरतलब है कि लेआउट डालने का दायित्व उपयंत्री का होता है, फिर ऐसे अनुपयोगी जगह पर उपयंत्री के द्वारा कैसे लेआउट डाल दिया गया! जो अपने आप में प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है, इस संबंध में उपयंत्री से बात करने पर उपयंत्री भाजीपाले के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया! ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री इन तीनों को अपने मन से ही कार्य करना है, तो क्यों ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करवाया जाता है! इस विषय पर शासन प्रशासन को जांच करनी चाहिए और संबंधितों की विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे इन लोगों की मनमानी पर लगाम लग सके!

No comments:

Post a Comment