शिवमंदिर की समस्या को लेकर नगर परिषद की लापरवाही उजागर , बारिश मे पुनः भर सकता शिवमंदिर के अंदर मलमूत्र का पानी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 26, 2023

शिवमंदिर की समस्या को लेकर नगर परिषद की लापरवाही उजागर , बारिश मे पुनः भर सकता शिवमंदिर के अंदर मलमूत्र का पानी



रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिले की जनपद निवास जो कि जिले की सबसे पुरानी तहसील हैं मण्डला सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री के ग्रह ग्राम वाली तहसील है जो आज अपनी उपेक्षा की कहनी बंया करते करते थकने लगी और यहा के वासिंदो को मजबूर होकर धरना आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है जैसी की शिव मंदिर निवास मे उचित पानी की निकासी न होने के चलते मंदिर मे रोड़ का गंदा पानी प्रवेश हो जाता है जिससे सभी धर्म अनुयायियों को आघात पहुंचा रहा है। इस संबंध लोगो द्वारा शिकायत के अलावा धरना प्रदर्शन भी किया गया पर विभागीय उदासीनता के चलते समस्या आज भी बनी हुई हुई है।

             इस संबंध दुर्गेश कुशवाहा का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण आज शिवमंदिर के अंदर मल मूत्र का गंदा पानी घुस सकता है। 10 दिनों में भी सफाई टीम को सुविधाएं ना देने की नाकामी का परिणाम है कि आज फिर सनातनियों की आस्था तार तार होगी। अगर आज शिवमंदिर के अंदर गंदा पानी घुस गया तो हमारी शिवमंदिर समिति अनिशिचितकालीन समय के लिए आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगी। हमारा मंडला सांसद फग्गन सिंग कुलस्ते एवं निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले से एक बार पुन: निवेदन है कि समस्या के स्थायी निराकरण कराने की कृपा करें।

No comments:

Post a Comment