5 चोरी एवं एक लूट का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुई थी घटनाएं - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 26, 2023

5 चोरी एवं एक लूट का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुई थी घटनाएं


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला  दिनांक 24 जून 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कार्यक्रम था कार्यक्रम के उपरांत 1.  फरियादी देवीलाल मरावी पिता श्री रामलाल उम्र 35 साल निवासी पटपरा, 2. आशीष कुमार चौधरी पिता लक्ष्मण प्रसाद उम्र 37 साल निवासी डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड मंडला, 3. मंगल राम झारिया पिता श्री राम भरोसे उम्र 40 साल निवासी बरबसपुर, 4. भागसिंह धुर्वे पिता मंगल सिंह उम्र 30 साल निवासी महिला थाना मोहगांव, 5.  काजल सिंह वरकडे पिता बकरू लाल उम्र 35 साल निवासी कोहका टोला थाना बमहनी, 6. मुन्नू सिंह मरावी पिता स्वर्गीय श्री जवाहर सिंह उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम मझगवां थाना टिकरिया ने रिपोर्ट किया था कि नेहरू स्मारक मंडला,  रानी दुर्गावती चौक, रपटा घाट, स्टेडियम ग्राउंड के सामने, जेल ग्राउंड मंडला से दो अज्ञात आरोपियों द्वारा लूटपाट एवं चोरी कर 06 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल कीमती करीबन ₹100000 के ले गए है, जिनकी रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक1.  426/23 धारा 392 आईपीसी, 2. 427/23, 3.428/23, 429/23, 430/23,  431/23 धारा 379 आईपीसी के तहत कायम किए जाकर अज्ञात आरोपियों एवं मोबाइलों की तलाश प्रारंभ की गई, मामले की अनुसंधान के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान होने पर हनुमानताल एवं न्यू आनंद नगर कॉलोनी जबलपुर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर घटना में लुटे एवं चोरी किए गए मोबाइलों को बरामद किया गया है आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि जहां भी कोई धार्मिक या राजनीतिक बड़े कार्यक्रम होते हैं वहां पर चोरी व लूट करते है। मंडला में भी कार्यक्रम होने की जानकारी होने पर मंडला में रूककर रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था। 

          अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि एक आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना हनुमान ताल में 1. अपराध क्रमांक 468/2015 धारा 294, 323, 506 ipc, 2. 440/14 धारा 392 ipc, 3. 338/15 धारा 323, 506, 294, 324 34 आईपीसी, 4. 204/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 5. 753/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 6. 524/08 धारा 13 जुआ अधिनियम, 7. 140/11 धारा 323, 324, 34 आईपीसी, 8.  473/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 9. 694/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम है, इसी प्रकार दुसरे आरोपी के विरुद्ध थाना हनुमानताल में 1. अपराध क्रमांक 157/15 धारा 294, 427, 323, 506, 34 ipc, 2.  315/10 धारा 294, 34, 341, 506 ipc, 3. 440/14 धारा 392 आईपीसी, 4.  326/08 धारा 294, 506, 324, 34 आईपीसी, 5. 140/11 धारा 323, 324, 34 आईपीसी, 6. 21/15 धारा 294, 506, 323, 34 आईपीसी, 7.  836/15 धारा 294, 506, 323, 34 आईपीसी, 8. 324/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 9. 324/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम है। आरोपियों के अन्य जिलों में अपराधों की एवं अन्य स्थानों पर घटित घटनाओं की जानकारी एकत्रित की जा रही है.


उक्त कार्यवाही एसडीओपी मंडला श्री अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत उपनिरीक्षक प्रीति वर्मा, Asi मनोज मिश्रा, Asi खेम सिंह राणा, Asi भुवनेश्वर बामनकर, Asi गुलजार सिंह मार्को, Asi अशोक राणा, Asi धनराज नंदा, Hc अभिषेक मिश्रा, Hc पीयूष यादव, आरक्षक मानसिंह, सुंदर, संतराम, अमित, अंकित, अरविंद, सुरेंद्र, केशव, एहफज, अंकित विजय रमेश का आरोपियों को गिरफ्तार एवं माल बरामद कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment