ठेकेदार की मनमानी से चल रहे रोड निर्माण कार्य से लोगों चलना हो रहा है दूभर मानेगाव रोड में आये दिन हो रही घटनाएं... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 26, 2023

ठेकेदार की मनमानी से चल रहे रोड निर्माण कार्य से लोगों चलना हो रहा है दूभर मानेगाव रोड में आये दिन हो रही घटनाएं...



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में इन दिनों विकास के कार्यों में बड़ी तेजी से किये जा रहे हैं वही ये वर्ष चुनावी भी है शायद इसलिए भी जनप्रतिनिधियों ने नीद से जाग कर लोगों की मिलने वाली सुविधाओं में थोड़ा ध्यान दिया जा रहा है पर जो जो विकास के कार्य चल रहे है वह कार्य ठेकेदार के द्वारा गुणवत्तायुक्त नही किया जा रहा है, जिससे लगता है कि ठेकेदार और विभाग की साठगांठ के चलते ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे है इस मनमानी के चलते स्थानीय लोगो को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

          वही जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम बोरिया घाट में रोड ठेकेदारों के द्वारा रोड की खुदाई कर कर छोड़ दिया गया है जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही साथ बाइक चालक रोड खुदने के कारण गिर उठ रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि अगर रोड ठेकेदार के द्वारा रोड का कार नहीं कराया गया तो कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है टू व्हीलर फोर व्हीलर मैं आने जाने वाले राहगीरों और पैदल चलने वालों को काफी परेशानियां हो रही है अगर ऐसे ठेकेदार के द्वारा कार्य की प्रगति इतनी मंद गति से चल रहा है जो इस फोटो में स्पष्ट दिख रहा है की रोड की दुर्दशा कितनी बेकार है इस रोड से ग्राम टिकरिया से लेकर मानेगांव पाठ कुंडा चुटका जैसे अनेक गांव के बच्चों का भी आवागमन रहता है और वहां के मूल निवासी अक्सर नारायणगंज आना जाना करते है जिसमें फोर व्हीलर हो या टू व्हीलर रोड ठेकेदार के द्वारा खुदाई करवा दी गई है ना ही उस रोड की कोई मरम्मत हुई है और ना ही रोड को पुणे बनाया गया है जिसमें लोगों का कहना है कि अगर कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार  ठेकेदार या प्रशासन होगा ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत के बाद भी आज तक रोड का निराकरण नहीं हुआ और ना ही आज तक रोड बनाई गई जिसमें ग्रामीणों के द्वारा आक्रोश व्याप्त हो रहा है अगर ठेकेदार के ऊपर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment