विधायक डाॅ. मर्सकोले ने कमलनाथ के नगर आगमन पर रखी निवास को जिला बनाने की मांग रखी, निवास के कांग्रेस पदाधिकारियों ने कमलनाथ को निवास जिला बनाने की मांग की सौंपी फाइल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 26, 2023

विधायक डाॅ. मर्सकोले ने कमलनाथ के नगर आगमन पर रखी निवास को जिला बनाने की मांग रखी, निवास के कांग्रेस पदाधिकारियों ने कमलनाथ को निवास जिला बनाने की मांग की सौंपी फाइल


रेवांचल टाईम्स - मण्डला निवास को जिला बनाओं संघर्ष समिति निवास ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों  विधायक डाॅ. अशोक मर्सकोले अपील की थी की कमलनाथ के मण्डला आगवन पर निवास की बहुप्रतीक्षित मांग निवास को जिला बनाने और निवास में नर्मदा जल लाने की घोषणा करायी जायेगी। और कहा था कि निवास विखंडन का दर्द कमलनाथ जी समझें और कांग्रेस की सरकार बनने पर निवास को जिला और निवास में नर्मदा जल लाने की घोषणा कर दें।


  विगत दिवस मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर मण्डला नगर आगमन पर इनडोर स्टेडियम के पास सभा के आयोजन के दौरान निवास विधानसभा के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले द्वारा अपने उद्बोधन मे मंच से निवास की दोनों मांगे रखी। साथ ही दिनांक 25/06/2023 को निवास मे पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान विधायक जी से पत्रकार उदय चौधरी ने  निवास को जिले की मांग के संबंध मे पूछा तो उन्होंने ने कहा की मे जनमानस की मांग के साथ हूं। जब जनता की मांग है तो निश्चित ही निवास को जिले का दर्जा देने हेतु आवश्यक कदम उठाया जायेगा।


कांग्रेस ने कमलनाथ को सौपी जिले मांग की फाइल-

  

कांग्रेस नेता अशोक बड़गैया और साथियों द्वारा निवास को जिला बनाने एवं निवास क्षेत्र मे नर्मदा जल लाने हेतु कमलनाथ को फाईल सौंपते हुए निवेदन करते हुए कहा की माननीय निवास की ये दोनों मांगे बहुत पुरानी है। जैसा की क्षेत्रीय जनमानस की मांग है उसपर विचार कर घोषणा की जाये की आगामी चुनाव मे अगर कांग्रेस सरकार बनाती है तो निवास की दोनों मांग पूरी की जावेगी।  श्री बड़गैया ने कहा की जब कभी कमलनाथ का निवास आगमन होगा हम लोग दोनों मुद्दे  उनके समक्ष पूरी ताकत के साथ रखेगे। हम लोगों का विशेष फोकस निवास मे नर्मदा जल लाओ और जिला बनाओं पर होगा।


कांग्रेस द्वारा पूर्व मे भी निवास जिले की गूंज दिल्ली तक पहुंचाई थी-


पूर्व मे भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के दिल्ली निवास में मिलने पहुंचे मण्डला विधायक संजीव उड़के डिण्डोरी विधायक ओमकार मरकाम, बिछिया पूर्व विधायक नारायण पट्टा, जिला अध्यक्ष स्वा. संजय परिहार, जिला उपाध्यक्ष अशोक बड़गैया, विधानसभा. प्रभारी चैन बरकड़े ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री से विगत वर्षो पुरानी निवास की प्राचीन तहसील को जिला बनाने की बात  रखी गयी थी। जिस पर कमलनाथ ने निवास को जिला बनाने का आश्वासन दिया था ।


जिला बनाओं संघर्ष समिति ने बताया -


 संघर्ष समिति के साथ कांग्रेस के नारायण पट्टा, ओमकार मरकाम,  एवं संजय परिहार की उपस्थिति में निवास को जिला बनाने एवं नर्मदा जल लाने के लिए एस डी एम निवास को महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से पूर्व मे ज्ञापन दिया गया था।


     अब देखना होगा की निवास की दोनों मांगे जो विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रखी गयी है उन  मांग पर कमलनाथ घोषणा करते या नही यह समय बतायेगा।

No comments:

Post a Comment