नैनपुर विकास खण्ड क्षैत्र के ग्रामीण अंचलों में गांव गांव योगा शिविर आयोजित
रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर के ग्राम जामगांव में इन दिनों सुबह से ग्रामीण अंचलों में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् जिला कार्यालय मण्डला मैं पदस्थ जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में विकास खण्ड नैनपुर क्षैत्र के सेक्टर क्रमांक 03 मैं नवांकुर- संस्था जागृति युवा संस्थान जामगाव, एवं स्थानीय ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों , ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिवों के सहयोग से कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आये प्रशिक्षकों के द्वारा योगासन, प्राणायाम, मन की सफाई,तनाव मुक्त जीवन जीना, नशा मुक्त समाज निर्माण को लेकर गांव गांव जन समुदाय की सहभागिता से पैड के नीचे ,खुले मैदान में, ग्राम पंचायत के भवनों में, छात्रवास परिसरों में स्थानीय ग्रामीणों की अपनी सुविधाओं के अनुसार हंसी खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की मनोभावनाओं के साथ शिवरों का आयोजन कर व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। गत दिनों सेक्टर क्रमांक 03 डिठौरी क्षैत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में झिरिया, परसवाड़ा, पाटासिहोरा, चिचोली, बरबसपुर,घूरवाडा, डिठौरी ,मल्धा, सूभेवाडा, पाला सुन्दर , रमगढी,रामदेवरी कन्हरगांव,सुन्हेरा, सहित ऐसे अनेक गांवों में लगातार सुबह सात बजे से 12,30 बजे तक नियमित योगा शिविरों का आयोजन कर यहा के व्यक्तियों को हर दिल ध्यान,हर दिन ध्यान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। गांवों में पहली बार ऐसा आयोजन होने से जन समुदाय में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है वहीं गांव की भोली भाली जनता हमारे आगुन्तुक प्रशिक्षकों जो कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आये हुये है इनके द्वारा बताये जा रहे योगासन, प्राणायाम, मन की सफाई जैसे अन्य अभ्यास को उत्सुकता पूर्वक सुनकर आत्म शात , लगातार सीखने की अपनी प्रबल भावनाओं प्रकट करते दिखाई दे रहे हैं। 21 जून 2023 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने अपने ग्राम पंचायत क्षैत्र में प्रशिक्षित योग शिक्षकों के माध्यम से योगासन करने को तैयार है । यहां पर प्रत्येक ग्राम पंचायतों मैं तीन दिवसीय एवं कुछेक पंचायतों में एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर में सभी प्रकार के अभ्यास करवाया जा रहा है। कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आये प्रशिक्षक पूर्वाधिकारी मैडम, विनोद जैठवा रिटायर्ड कर्नल जी एस वाई रेड्डी , नवांकुर संस्था जागृति युवा संस्थान जामगाव से अध्यक्ष सुखदेव सिंह ठाकुर, सचिव संत कुमार ठाकुर, मैन्टर कुमारी पूजा बरमैया, सहित स्थानीय ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, सरपंच, सचिवों , रोज़गार सहायकों का बढ़िया सहयोग प्राप्त हो रहा है। जन पंचायत नैनपुर मैं पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद मरावी , पंचायत समन्वयक उइके जी एव जन पद पंचायत नैनपुर के शासकीय अमला का एकात्म अभियान के अंतर्गत आयोजित योगासन प्राणायाम मन की सफाई, अभ्यास जैसे योग शिविर को सफलतापूर्वक आयोजन करवाने महती भूमिका दिखाई दे रही है।
No comments:
Post a Comment