रेवांचल टाईम्स - जिले में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया, नवांकुर संस्था जागृति युवा संस्थान जामगाव के द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित
मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर के ग्राम जामगांव में गत दिनों 5 जून 20230 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् जिला कार्यालय मण्डला मैं पदस्थ जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था जागृति युवा संस्थान जामगाव विकास खण्ड नैनपुर सेक्टर क्रमांक 03 डिठौरी क्षैत्र के रामदेवरी ग्राम पंचायत परिसर मैं जन पद पंचायत नैनपुर की अध्यक्ष श्रीमती ओमवती उइके की अध्यक्षता में पर्यावरण संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में संवाद संगोष्ठी एवं विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर यहा पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जन पद पंचायत नैनपुर की अध्यक्ष श्रीमती ओमवती उइके ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। 5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है पहली बार 1973 मे मनाया गया । आगे इन्होंने बताया कि हम सब का परम कर्तव्य है कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए हमैशा तैयार रहें और इसके संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण से हमें आक्सीजन की मात्रा पर्याप्त मिलते रहेगी एवं कोविड 19 जैसे भयावह परिणाम से सावधान रहकर जिन्दगी को सुरक्षित रख सकते हैं।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवांकुर संस्था जागृति युवा संस्थान जामगाव के सचिव संत कुमार ठाकुर ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बताया कि आज लगातार हरे भरे वृक्षों को बेतहाशा काटा जा रहा है,जगह जगह हमारे बेसकीमती जंगल आज विरान हो रहे हैं,इस दिशा में समाज को सोचना चाहिए और अपने अपने घरों में, खेतों में,पडत भूमि में ईमानदारी पूर्वक फलदार,छाया दार वृक्षों को रोपड़ जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए तभी हम आने वाली युवा पीढ़ी को बचा सकते हैं। कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आये प्रशिक्षक विनोद जैठवा जी ने उपस्थित ग्रामीणों को चन्दन के पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया और दस ,बीस साल के बाद करोड़ों रूपये की आय अर्जित करने की जानकारी विस्तार पूर्वक बताया गया, हमें पर्यावरण के संरक्षण के लिए ग्राम सभाओं के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर हमारे आस पास लगे पेड पोधो को बचाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए तभी हम और हमारा परिवार सुरक्षित रह सकता है।
आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रामदेवरी के प्रांगण में शीशम का पेड़ का वृक्षारोपण किया गया और इसी प्रकार सभी व्यक्तियों को अपने अपने घरों में वृक्षारोपण करने और इन्हें बचाने का संकल्प के साथ शपथ लिया गया।
No comments:
Post a Comment