सट्टा का नगर से लेकर गांव गांव तक चल रहा अवैध कारोबार पुलिस विभाग के संरक्षण में... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 7, 2023

सट्टा का नगर से लेकर गांव गांव तक चल रहा अवैध कारोबार पुलिस विभाग के संरक्षण में...




रेवांचल टाईम्स - मंडला। सट्टा का अवैध कारोबार चरम पर पहुंच गया है। आज मंडला जिले के विकास खण्ड भुआ बिछिया, नारायणगंज, घुघरी, या फिर नैनपुर है हर पान दुकान किराना दुकान में भीड़ देखी जा सकती है लोग इन दुकानों में कुछ खरीदने नही जा रहे बल्कि 1 एक के अस्सी के चक्कर मे बूढ़े जवान बच्चे सहित महिला तक सब को बस एक काम दिखाई पड़ रहा कि ओपन क्या आई जोड़ी क्या आई इसी में लगे हुए है और कुछ सटोरियों ने तो काउंटर लगा लिये है और स्थानीय थाना चौकी की पुलिस दिन में 10 चक्कर लगा रही पर उन्हें ये सब नजर नही आ रहा है या कहे कि फिर वह सब देखना नही चाहती है क्योंकि इसके पीछे की वजय तो उनके मुखिया ही बता सकते है कि उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को ये अबैध कारोबार और कारोबारी क्यो नजर आ रहे हैं। भुआ बिछिया में सुबह से शाम तक बस स्टैंड में सट्टा खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है और महज 100 मीटर में ही थाना बना हुआ और घुटास में बस स्टैंड में स्थित पान ठेला में पान कम बिक रहे पर सट्टा खेलने वालों की लाइन लगी हुई है उसी तरह सिझोरा जो कि हर तरह का अबैध कारोबार का गढ़ माना जा रहा है और अबैध कारोबार का सरगना जो कभी अपने आप को तथाकथित पत्रकार बन जाता है तो कभी जनता के लिए जनप्रतिनिधि ये शराब बेचे रात में रेता चुराए और जगह जगह काउंटर लगा कर सट्टा पट्टी कटवाए पुलिस इनका कुछ नही कर सकती ये खुलेआम कहते है कि सब को नोटों की भूख है नोट फेको सब दुम हिलाते नजर आएगे शायद इनकी बात सच भी तभी तो वह हर काम ये महाशय कर रहे है पर कभी कार्यवाही नही हुई न कभी इनका नाम मीडिया में आया क्योंकि जब कोई मीडिया कर्मी इनसे बात करता है तो ये कहते है कि हम भी पत्रकार है पता नही इन जैसे अबैध कारोबार संचालन करने वाले आखिर कैसी पत्रकारिता कर रहे और इन्हें आखिर कौन संरक्षण दे रहा है ये सिझोरा की जनता जानना चाह रही है पैसे और रसूखदार के चलते गरीब जनता बोल नही पा रही क्योंकि सब देख रही हैं कि सब के सब खुलेआम चल रहा है और पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है। इसी तरह के कुछ हालात नैनपुर के जो नैनपुर थाना के आसपास ही सट्टा खाईबाज ओर सटोरियों का जमावड़ा लगा रहता है पर मजाल है जो इन जिम्मेदारो के ऊपर कोई कार्यवाही कर दे।

       वही मध्यप्रदेष के मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम डिठोरी और पाठासिहोरा में सट्टा का अवैध कारोबार काफी लंबे समय से किया जा रहा है बताया जा रहा है कि पाठासिहोरा में तो स्कूल के समीप स्थित बांस के घने जंगलों में स्थित सटोरिया अपना अवैध कारोबार संचालित कर रहा है। इसी तरह डिठोरी में मुख्य मार्ग के किनारे ही सटोरिया दुकान बनाकर अवैध कारोबार चला रहा है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में सट्टा का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है और शासन प्रषासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। जनापेक्षा है सट्टा का अवैध कारोबार तत्काल बंद किया जावे।

No comments:

Post a Comment