घुघरी और मवई में एक दिवसीय सम्पन्न हुईमोबेलाइजारो कीसमीक्षा बैठक... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 2, 2023

घुघरी और मवई में एक दिवसीय सम्पन्न हुईमोबेलाइजारो कीसमीक्षा बैठक...




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खंड घुघरी में दिनांक 01/06/2023 कों आज मंडला जिला के जनपद पंचायत मवई एवं जनपद पंचायत घुघरी में समस्त बी सी साथियों के साथ आज दोनों ही जनपद पंचायत में एक दिवसीय समीक्षा बैठक रखा गया जिसमें अपने मोबिलाइजर साथियों के साथ बैठक कर उनके कार्य योजना की जानकारी एवं उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे पर चर्चा किया गया एवं समस्त मोबिलाइजर साथियों के उनके कार्य के बारे में उनको अवगत कराया गया एवं उनको पैसा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया जिसमें पेसा के अंतर्गत बनाए गए समितियों के बारे में एवं समिति के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया जो समितियां है कौन सी समिति किस प्रकार की गतिविधि में अपना भूमिका निभाएगी इसके बारे में समस्त मोबिलाइजर साथियों को प्रत्येक बीसी साथियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर अपने अपने विशेष विषय को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर उनको समझाया गया जिसमें मोबिलाइजर साथियों के द्वारा रखी गई चर्चा जो उन्हें फील्ड पर कार्य करते समय कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उसके निराकरण के लिए भी समस्त मोबिलाइजर साथियों से उनके प्रश्न के अनुसार चर्चा किया गया

No comments:

Post a Comment