भारत रक्षा मंच का स्थापना दिवस मनाया गया:मंडला - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 27, 2023

भारत रक्षा मंच का स्थापना दिवस मनाया गया:मंडला



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला  हिन्दू राष्ट्र निर्माण के पथ पर एक कदम आपका आप सभी कल के लिए राष्ट्र निर्माण में आगे होकर भारत रक्षा मंच महाकौशल प्रान्त जिला मण्डला द्वारा आज दिनाँक 27/06/2023 को भारत रक्षा मंच के स्थापना दिवस  पर जिला सदस्यों द्वारा बस स्टैंड हनुमान मंदिर में पूजन कर एवम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवम सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया मुखर हिन्दू प्रखर राष्ट्र की तर्ज पर देश को सनातनी बनाने धर्मांतरण रोकने एवम देश में जो घुसपैठ हो रही है उसमे रोक लगाने अपना भूमिका निभाए। आज के स्थापना  दिवस के कार्यक्रम में आदरणीय सभी सदस्य की मौजूदगी रही।सभी के द्वारा हिंदू हितेषी विचारधारा पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम  में जिला अध्यक्ष अखिलेश सोनी,जिला उपाध्यक्ष  निमेष मिश्रा नगर अध्यक्ष जिला सचिव जिला संगठन मंत्री अमरदीप राणा ,सौरभ विश्वकर्मा जी, शिवांग कछवाहा जी, शिवम विश्वकर्माजी,शिवम सिंधियाजी, प्रवीण पटेल जी,आशीष साहू जी,विजय दीक्षित जीएवँ सभी विशेष सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment