पुलिस चौकी अंजनिया ने अवैध बका के साथ किया दो आरोपीयों को गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 27, 2023

पुलिस चौकी अंजनिया ने अवैध बका के साथ किया दो आरोपीयों को गिरफ्तार


दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां मंडला पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री रजत कुमार सकलेचा द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारींयों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाते हुये अवैध गतिविधियों में सलिंप्त बदमाशो के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। 

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला द्वारा कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गजेन्द्र सिंह कवर व एसडीओपी महोदय अमृता द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे द्वारा टीम गठित कर अवैध गतिविधियों में सलिप्त बदमाशों के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । 

घटना का विवरणः-  दिनांक 26/06/2023 को अंजनिया कस्बा भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों ने सूचना दिया कि दो संदिग्ध युवक अपने हाथ में लोहे के बका लिये सार्वजनिक स्थान में घूम रहे हैं। कि सूचना पर पुलिस चौकी अंजनिया की टीम सूचना को गंभीरता पूर्वक लेकर तत्काल मौके पर पहुंचकर सूचना की तश्दीक किये जो सूचना मुताविक दो लड़के हाथ में बका लिये मिले जिनसे अवैध रूप से बका रखने के संबध में कागजात की मांग किये जो किसी प्रकार का कोई कागजात का होना नही बताये । बाद पुलिस ने दोनो आरोपीयों को किसी गंभीर अपराध के अंदेशा में अवैध रूप से बका रखने पर दोनो आरोपीयों के कब्जे से एक एक लोहे के बका समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपीगणों को 25 आम्रर्स एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । 

नाम आरोपीगणः- 

1. अंगेश उर्फ चीकू ढोंढरे पिता चंद्रकुमार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बोदा तह. परसवाड़ा जिला बालाघाट 

2. सुमित नामदेव पिता गुलाब उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बोदा तह. परसवाडा जिला बालाघाट 

भूमिकाः-  थाना बम्हनी के थाना प्रभारी नीलेश दोहरे , उनि पंकज विश्वकर्मा , सउनि राजेश सराठे , सउनि अशोक चौधरी , प्रआर. उत्तम पटेल , प्रआर. पूसूलाल पंचेश्वर  , प्रआर. फागूलाल ,  आर. कीर्ति नगपुरे , आर. उत्तम पटेल , आर. सुनील , आर. अनिल  की मुख्य भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment