गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में आदीवासी की भूमि पर कब्जा करने वाले को हटाया गया , किसान की खुशी का ठिकाना नहीं कैलाश कुंजाम को मिला अपनी पैतृक भूमि.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, June 11, 2023

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में आदीवासी की भूमि पर कब्जा करने वाले को हटाया गया , किसान की खुशी का ठिकाना नहीं कैलाश कुंजाम को मिला अपनी पैतृक भूमि..

 





रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम खुर्सीपार में एक गरीब आदिवासी की भूमि जिसका खसरा नंबर 243 रकबा 0.70 में ग्राम पंचायत खुर्सीपार के रामदुलारी और उनके दंबग पुत्र के द्वारा आठ साल से अवैध कब्जा कर लिया गया था । वही कैलाश कुंजाम आठ साल तक तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी अपनी पैतृक भूमि के लिए न्याय मांगने न्यायालय के चक्कर लगा रहा था। वही कैलाश कुंजाम फिर एक उम्मीद की किरण जागी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा ब्लांक अध्यक्ष समीर तिलकाम संजय कुमरे गणेश उइके सुजीत प्रजापति के पास जाकर अपनी पैतृक भूमि के दस्तावेज लेकर मदद की गुहार लगाई वही संगठन ने पूरे दस्तावेज को पुरा समझने के बाद ब्लांक अध्यक्ष और नैनपुर नगर अध्यक्ष गणेश उईके ने तुरंत अपनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया और न्याय दिलाने के लिऐ ग्राम खुर्सीपार पहुंच गए और पीड़ित किसान के पास पहुंच कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अवैध कब्जा हटाया और कैलाश कुंजाम को मिला अपनी पैतृक भूमि  को उसकी भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया है। जिससे किसान कैलाश कुंजाम ने गोडवाना गड़तंत्र पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यो को हार्दिक बधाई दी गई है।


ये रहे उपस्थित


 युवा मोर्चा ब्लांक अध्यक्ष समीर तिलकाम नैनपुर नगर अध्यक्ष गणेश उईके मिडिया प्रभारी संजय कुम्हरे और  सुजीत कुमार प्रजापति नगर अध्यक्ष नैनपुर अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment