जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी माल पानी की भारी किल्लत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 12, 2023

जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी माल पानी की भारी किल्लत



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला मवई मोहल्ला बजरटोला के कलोनी टोला में इस मोहल्ले की जनसंख्या लगभग 200 है इस मोहल्ले में नल लगभग डेढ़ महीने से खराब है हम सब महिला ग्राम पंचायत अंजनी के सरपंच को भी जानकारी दिए थे सरपंच महोदय के द्वारा पीएच विभाग को फोन के माध्यम से जानकारी दिया गया था फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है अगर नल को जबरदस्त हिलाते है तो पानी भी निकलता है तो खराब गंदा पानी जंग वाली पानी निकलता है जिस का उपयोग हम मोहल्ले वासी उपयोग नहीं करते है और हम सभी महिलाया पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है और इतनी तेज गर्मी बढ़ी है अलग पानी की बड़ी समस्या भी पढ़ी है हम सभी मोहल्ले की महिला यहां से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी से पानी लेकर आते हैं शासन प्रशासन से निवेदन करते हैं कि इस मोहल्ले में  पानी की समस्या से जूझ रहे हैं इस समस्या को अति शीघ्र नल को ठीक करवाया जाए जिससे कि हमें पानी के लिए भटकना ना पड़े।

No comments:

Post a Comment