रेवांचल टाईम्स - जिले में थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर खुलासा करने हेतु मंडला एसपी द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया। इसी तारतमय में थाना प्रभारी बिछिया द्वारा टीम बनाकर लगातार कार्यवाही करते हुए चोरी के 4 मामलों का खुलासा कर आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल अन्य सामान जप्त किए गए हैं
वही दिनांक 10/6/2023 को प्रार्थी राजेंद्र मरकाम निवासी ग्राम फौंक थाना बिछिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी 7/6/23 के दोपहर को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग गया है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा तलाश पतासाजी की गई आरोपी सुरेंद्र मरकाम निवासी गोरखपुर घुटास से पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया जिसके कब्जे से मोटरसाइकिल होंडा शाइन एमपी 51 MJ 1117 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया !
कारवाही में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक खेमसिंह पेंद्रो ,स.उ.नि. गौतम प्र.आर. उपेंद्र यादव आरक्षक अरविंद बर्मन ,हेमंत शिव ,रजनीकांत ,पलाश का विशेष योगदान रहा
No comments:
Post a Comment